
Accident In Bikaner: राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार तड़के सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि महिलाएं तौलियासर भैरुंजी मंदिर में दर्शन करने जा रहीं थीं.
श्रीडूंगरगढ़ के थाना प्रभारी इंद्र कुमार ने बताया कि महिलाएं आज तड़के मंदिर जा रही थीं, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में राखी (34) और उसकी ननद खुशी (20) की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि एक अन्य घायल महिला को बीकानेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. गौरतलब है इस समय तौलियासर भैरुंजी मंदिर का मेला चल रहा है. इस दौरान मंदिर में काफी भीड़ आती है. लोगों में इस बात की भी नाराजगी है कि जब तक मेला चले इस दौरान रोड को वन-वे नहीं किया गया. जिससे हादसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.
(खबर अपडेट की जा रही है)
यह भी पढ़ें- 'राहुल गांधी के कहने पर इसने पगड़ी बांधना..' बिट्टू पर रंधावा का पलटवार, बोले- इसको इलाज की जरूरत