विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 06, 2023

'सामाजिक सरोकार का सितारा' आयुष्मान खुराना ने NDTV Rajasthan को भेजी शुभकामनाएं

आयुष्मान खुराना ने अपने ट्वीट में एनडीटीवी द्वारा खुद के लिए गए टैगलाइन 'सामाजिक सरोका का सितारा' का भी जिक्र किया है और दिल वाला ईमोजी लगाकर इस टैगलाइन को लेकर अपनी भी प्रसन्नता जाहिर की है.

Read Time: 3 min
'सामाजिक सरोकार का सितारा' आयुष्मान खुराना ने NDTV Rajasthan को भेजी शुभकामनाएं
एक्टर आयुष्मान खुराना
Jaipur:

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana ) हालिया रिलीज फिल्म ड्रीम गर्ल-2 से एक बार फिर सुर्खियों में है. बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही ड्रीम गर्ल-2 दर्शकों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है. अपनी सामाजिक सरोकारों वाली फिल्मों के लिए मशूहर आयुष्मान खुराना 5 सितंबर को लॉन्च हुए NDTV राजस्थान के मौके बतौर मेहमान शामिल हुए थे.

सोशल मीडिया साइट पर आय़ुष्मान खुराना ने देर रात एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने चैनल लॉन्चिंग का हिस्सा बनने के लिए एनडीटीवी का शुक्रिया अदा किया और नए चैनल एनडीटीवी राजस्थान को शुभकामनाएं भी दी. खास सामाजिक सरोकार वाली फिल्मों के चयन के लिए मशूहर आयुष्मान ने बॉलीवुड में फिल्म विकी डोनर से डेब्यू किया था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार मिला. 

आयुष्मान खुराना ने अपने ट्वीट में एनडीटीवी द्वारा खुद के लिए गए टैगलाइन 'सामाजिक सरोका का सितारा' का भी जिक्र किया है और दिल वाला ईमोजी लगाकर इस टैगलाइन को लेकर अपनी भी प्रसन्नता जाहिर की है.

आयुष्मान खुराना की फिल्मोग्राफी में आधा दर्जन ऐसी फिल्में हैं, जिनके विषय सामाजिक सरोकार वाले हैं. इनमें शुभ मंगल सावधान, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, अंधाधुन, बधाई हो और चंडीगढ़ करे आशिकी शामिल है. आयुष्मान को उनकी खास तरह की विषयों वाली फिल्मों के लिए तीन बार फिल्म फेयर और एक राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. 

आयुष्मान खुराना ने अपने ट्वीट में एनडीटीवी द्वारा खुद के लिए गए टैगलाइन 'सामाजिक सरोका का सितारा' का भी जिक्र किया है और दिल वाला ईमोजी लगाकर इस टैगलाइन को लेकर अपनी भी प्रसन्नता जाहिर की है. इस ट्वीट में आयुष्मान ने ड्रीम गर्ल-2 के प्रति दर्शकों के उत्साह पर अपनी खुशी जताते हुए लिखा, 'मैंने तेरे दिल में घर है बनाया' और ड्रीम गर्ल-2 के लिए प्यार बरसाने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close