SI Paper Leak 2021: सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक (SI Paper Leak) मामले में आज एक बार फिर सुनवाई हो रही है. आज शुरू हुई अदालती कार्रवाई के दौरान स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) 50 हजार से ज्यादा पन्ने लेकर कोर्ट पहुंची है. जिसमें 2369 पन्ने की चार्ज शीट लेकर कोर्ट पहुंची है. हालांकि मामले का पूरा सार 218 पन्नों में है. यह सुनवाई मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट 3 की कोर्ट में होगी. एसओजी कुल 25 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर रही है. इससे पहले निचली अदालत ने 12 आरोपियों को सशर्त जमानत दे दी थी. हालांकि, बाद में उच्च न्यायलय ने इस पर रोक लगा दी.
एसओजी ने 26 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों को किया था गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने बीते महीने 2021 भर्ती पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए राज्य पुलिस अकादमी (Rajasthan Police Academy) से 26 से ज्यादा ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों को हिरासत में लिया था.
Rajasthan SI Paper Leak: 50 हजार से ज्यादा पन्नों की चार्ज शीट लेकर कोर्ट पहुंची SOG, SI भर्ती पेपर लीक मामले की सुनवाई शुरू
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) May 2, 2024
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/aDCxTkEXKf#Rajasthan #PaperLeak #SIPaperLeak #Jaipur pic.twitter.com/M7RRhYZP7X
एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक और पेपर लीक मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) के प्रमुख वी के सिंह (VK Singh) ने कहा कि 2021 सब-इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले की जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया गया था. सिंह ने बताया कि उनमें से कुछ ने कथित तौर पर परीक्षा पास करने के लिए डमी उम्मीदवारों का इस्तेमाल किया था.
यह भी पढ़ें- SI पेपर लीक मामले में आज चार्जशीट दाखिल करेगी SOG, 25 आरोपियों की बढ़ेगी मुसीबत!