
Rajasthan Train: अगस्त महीने में अगले दो हफ्ते में राखी, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के दिन आने हैं. भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन या राखी 9 अगस्त को है. इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है. इसके अगले दिन 16 अगस्त को भगवान कृष्ण का जन्मोत्वस जन्माष्टमी मनाई जाएगी. त्योहारों और छुट्टी की वजह से बहुत सारे लोग यात्राएं करते हैं और इससे ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है. इसी को ध्यान में रखकर रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इनमें से कुछ ट्रेनों से राजस्थान के यात्रियों को भी फायदा होगा.
जयपुर और कोटा से मुंबई की ट्रेन
उत्तर पश्चिम रेलवे ने मुंबई से जयपुर के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है. यह ट्रेन 7 और 14 अगस्त को मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से जयपुर के सांगानेर स्टेशन के बीच चलेगी. वापसी में यह 8 और 15 अगस्त को जयपुर से मुंबई लौटेगी.
मुंबई से 09023 नंबर की ट्रेन गुरुवार 7 और 14 अगस्त की शाम 4:45 पर चलेगी. यह ट्रेन कोटा और सवाई माधोपुर होते हुए जयपुर पहुंचेगी. कोटा में यह ट्रेन शुक्रवार 8 अगस्त की सुबह 8:25 बजे और सवाई माधोपुर सुबह 10:10 बजे पहुंचेगी. जयपुर के सांगानेर स्टेशन पर ट्रेन दोपहर 12:30 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 09024 नंबर की ट्रेन शुक्रवार 8 और 15 अगस्त को सांगानेर से शाम 4:50 बजे चलेगी. यह ट्रेन 6:35 बजे सवाई माधोपुर और रात 8:10 बजे कोटा में रुकेगी. ट्रेन अगले दिन शनिवार को सुबह 11:15 बजे मुंबई में बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
यह ट्रेन सवाई माधोपुर और कोटा के अलावा राजस्थान में रामगंजमंडी, भवानी मंडी और चौमहला स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन के ये स्टॉप होंगे - सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, चौमहला, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर और बोरीवली.
For the convenience of passengers and to meet the travel demand WR will run a Festival Special Train between Bandra Terminus and Sanganer
— Western Railway (@WesternRly) July 31, 2025
The booking for Train No. 09023 will open on 03.08.2025 at all PRS counters and on the IRCTC website.#WRUpdates pic.twitter.com/V2uRIPigLa
मदार-रोहतक स्पेशल ट्रेन
रेलवे त्योहार के मौके पर अजमेर के मदार स्टेशन से हरियाणा के रोहतक के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाएगी. यह ट्रेन 8 से 10 अगस्त तक चलेगी.
ट्रेन नंबर 09639 मदार से सुबह 4.30 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.50 बजे रोहतक पहुंच जाएगी. वापसी में 09640 नंबर की ट्रेन रोहतक से दोपहर 1.20 बजे चलेगी और रात 22.35 बजे मदार पहुंच जाएगी.
इस ट्रेन के ये स्टॉप होंगे - किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, गोकलगढ़, झज्जर और अस्थल बोहर.
ये भी पढ़ें-: राजस्थान के अजमेर में चौंकाने वाली वारदात: पहले चोरी, फिर बच्चों में बांटे ₹500 के नोट!