Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन के सिकलीगर मोहल्ले में देर रात एक दर्दनाक हादसे ने तबाही मचा दी. जब तेज रफ्तार कार को देख शादी समारोह के लिए जमा भीड़ में भगदड़ मच गई और इसी दौरान बचने के तमाम प्रयास के बावजूद तेज रफ्तार कार ने एक महिला को कुचल दिया. उस महिला की पहचान रेखा नाम से हुई है. वहीं हादसे की पूरी वारदात सड़क पर लगे CCTV कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हुई है. जिस महिला को कुचला गया उस महिला की मौत हो गई है.
सीसीटीवी आया सामने
कार की तेज रफ्तार देखते ही गली में भगदड़ मच गई. कई महिलाएं और बच्चे सड़क किनारे भागकर सुरक्षित बच गए, लेकिन रेखा बचने की तमाम कोशिश के बावजूद कार की चपेट में आ गई. चालक महिला को कुचल कर कार सहित मौके से फरार हो गया.
रफ्तार का कहर! राजस्थान के हनुमानगढ़ में शादी में गली में घुसी कार, महिला की मौत वीडियो वायरल
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 25, 2025
#Hanumangarh | #Rajasthan pic.twitter.com/fsqtV04Cuo
इलाज के दौरान तोड़ा दम
घायल रेखा को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस दौरान ट्रॉमा सेंटर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की समझाइश कर शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हनुमानगढ़ एएसपी अरविंद विश्नोई और सीआई अशोक विश्नोई भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. परिजनों और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद विश्नोई ने बताया कि दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, क्षेत्र के अन्य सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है ताकि कार और कार में सवार लोगों की पहचान की जा सके. मृतका रेखा के पति वीरेंद्र की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना स्तर पर कई टीम गाड़ी की पहचान और तलाश के काम में जुटी हुई है.
मजदूरी करती थी मृतका
वहीं दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिला रेखा का परिवार मजदूरी कर गुजर बसर करता है. मृतका रेखा घरों में बर्तन सफाई का काम करती थी. वहीं मोहल्ले वासियों ने बताया कि रेखा दो बच्चों की मां थीं. इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान परिवहन विभाग में 7 डिजिट वाले बड़े घोटाले में अब होगा FIR, 500 करोड़ का स्कैम... जद में 400 अधिकारी