विज्ञापन

50 साल से की समाजसेवा, अब मिलेगा पद्मश्री; स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज के बारे में जानिए

स्वामी ब्रह्मदेव महाराज के गुरु संत बाबा करनैल दास जी महाराज (विवेक आश्रम जलाल, पंजाब) थे. स्वामी ब्रह्मदेव महाराज को मिलने वाला पद्मश्री सम्मान श्रीगंगानगर के लिए भी गौरव का विषय माना जा रहा है.

50 साल से की समाजसेवा, अब मिलेगा पद्मश्री; स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज के बारे में जानिए
स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज

Swami Brahmadev Maharaj: श्रीगंगानगर शहर में समाज सेवा के क्षेत्र में पिछले 50 वर्षों से कार्य कर रहे स्वामी ब्रह्मदेव महाराज को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा. स्वामी ब्रह्मदेव महाराज एक संत और समाजसेवी हैं, जिन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है.

स्वामी ब्रह्मदेव महाराज श्रीगंगानगर में श्री जगदंबा अंधविद्यालय के संस्थापक हैं. उन्होंने 13 दिसंबर 1980 को श्री जगदंबा अंधविद्यालय की स्थापना की थी, जो नेत्रहीन (अंध) बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा, छात्रावास और देखभाल की सुविधा उपलब्ध कराता है. इस संस्थान में मूक-बधिर बच्चों के लिए भी मूक-बधिर विद्यालय संचालित किया जाता है, जिससे विशेष बच्चों को शिक्षा और प्रशिक्षण का लाभ मिल रहा है.

स्वामी ब्रह्मदेव महाराज ने श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की स्थापना की थी 

इसके साथ ही स्वामी ब्रह्मदेव महाराज ने श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की स्थापना भी की. यह चिकित्सालय 25 वर्षों से सक्रिय है और यहां नियमित रूप से मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगाए जाते हैं. जरूरतमंद मरीजों को जांच के साथ-साथ उपचार की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलती है.

अंध विद्यालय परिसर में शिव मंदिर सहित अन्य धार्मिक और सामाजिक गतिविधियां भी संचालित की जाती हैं. संस्थान में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, सेवा और सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. स्वामी ब्रह्मदेव महाराज के गुरु संत बाबा करनैल दास जी महाराज (विवेक आश्रम जलाल, पंजाब) थे. स्वामी ब्रह्मदेव महाराज को मिलने वाला पद्मश्री सम्मान श्रीगंगानगर के लिए भी गौरव का विषय माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Exclusive: पिता का अलगोजा चुराकर शुरू हुआ सफर, जैसलमेर के तगाराम भील पाने जा रहे पद्मश्री

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close