विज्ञापन

जंगली जानवरों के मांस की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सख्ती के बाद भी करते थे शिकार, 3 गिरफ्तार  

श्री गंगानगर में वन विभाग और जीव रक्षा दल ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए वन्यजीवों के मांस की अवैध सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. इस दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 

जंगली जानवरों के मांस की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सख्ती के बाद भी करते थे शिकार, 3 गिरफ्तार  

Rajasthan News: श्री गंगानगर में गुरुवार को वन विभाग और जीव रक्षा दल ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान सरहदी जिलों में वन्य जीवों का शिकार कर श्री गंगानगर और आसपास के जिलों में मांस की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. साथ ही गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है. जीव रक्षा के जिलाध्यक्ष मुकेश सुथार ने बताया कि श्री गंगानगर और उसके आसपास के इलाकों में लगातार वन्यजीवों के मांस के बिक्री की सूचना मिली. इस पर एक्शन लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर गुरुवार विजयनगर इलाके के गांव 11 जियावाली विजयनगर  में सयुंक्त रूप से कार्रवाई की गई. गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों के घरों से टीमों ने करीब 60 किलो जंगली सुअर का मांस बरामद किया है.

वन विभाग की टीम ने गांव 11 जोयावाली विजयनगर निवासी लालू राम बावरी, रामकिशन बावरी और कृष्ण लाल बावरी को हिरासत में लिया है. तीनों आरोपियों के घरों से जंगली सुअर का मांस और शिकार करने वाले हथियार बरामद किए है.

सख्ती के बाद भी सरहदी जिलों में शिकार

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि श्री गंगानगर और अनूपगढ़ जिले में वन विभाग व जीव रक्षा दल की सख्ती के बाद वे सरहदी जिले जैसलमेर व बाड़मेर में जाकर वन्य जीवों का शिकार करते है. श्री गंगानगर व आसपास के इलाके के होटलों पर मांस को बेचकर बड़ा पैसा कमाते है.

आरोपियों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि करीब 15 लोग विजयनगर से अपनी पिकअप गाड़ी लेकर गए थे और जैसलमेर के रामदेवरा इलाके में जाकर करीब 25 से 30 सूअरों का शिकार किया. साथ ही गाड़ी से मांस को श्री गंगानगर जिले के अलग-अलग जगहों पर बेच दिया. 

जांच के बाद होगा पूरे गिरोह का खुलासा 

गंगानगर के डीएफओ रमेश मुंड ने बताया कि पूरे मामले की गम्भीरता से जांच कर रहे है. अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. वहीं आरोपियों से बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है. जल्द से जल्द  सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: रतन टाटा, आचार्य विद्यासागर सहित वो 20 चेहरे जो 2024 में हमसें बिछड़ गए, हमेशा महसूस होगी कमी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close