विज्ञापन

जयपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी 71 दिनों तक यह ट्रेन, कई ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

जयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 और 5 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित होनेवाला है.

जयपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी 71 दिनों तक यह ट्रेन, कई ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

Rajasthan News: राजस्थान से बांद्रा जाने वाली ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है. इस कार्य के दौरान जयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 और 5 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित होनेवाला है. इस कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित रेलसेवाओं का मार्ग के कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है. 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस कारण गाडी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 28 मई 2024 से 6 अगस्त 2024 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14702 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा भी  29 मई 2024 से 07 अगस्त 2024 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी. 

खाटू श्याम जी जाने वाले यात्री नहीं होंगे परेशान

जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस रेल में मार्ग में परिवर्तन होने से श्रीगंगानगर से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए रींगस तक जाने वालो को कोई परेशानी नहीं होगी. ट्रेन का रूट रींगस से बदलेगा जिस कारण जयपुर जंक्शन स्टेशन न जाकर ट्रेन सीधी रींगस से फुलेरा जायेगी. इसके बाद ट्रेन निर्धारित रूट से ही बांद्रा जायेगी.

रामेश्वरम्-फिरोजपुर ट्रेन का भी रूट बदला

इसी प्रकार गाडी संख्या 20497 रामेश्वरम्-फिरोजपुर रेलसेवा 4 जून 2024 से 6 अगस्त 2024 तक रामेश्वरम् से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी. गाडी संख्या 20498 फिरोजपुर-रामेश्वरम् रेलसेवा 1 जून 2024 से 3 अगस्त 2024 तक फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी.

य़ह भी पढ़ेंः नहीं चलेगी अब मनमानी, बायोमैट्रिक मशीन से होगी शिक्षक-कर्मचारियों की हाजिरी, राज्यपाल ने दिए निर्देश

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Previous Article
    Rajasthan: श्रीसांवलिया सेठ के दान पात्र से निकले नोटों को गिनने में लगे पांच दिन, जानें कितने करोड़ चढ़ावे में आया
    जयपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी 71 दिनों तक यह ट्रेन, कई ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव
    ACB took swift action in four districts in Rajasthan, inspector, patwari, constable and doctor arrested
    Next Article
    राजस्थान में ACB ने चार जिलों में किया ताबड़तोड़ एक्शन, पकड़े गए इंस्पेक्टर, पटवारी, कांस्टेबल और डॉक्टर
    Close