विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2025

Rajasthan: बीजेपी नेता से मांगी रंगदारी, 4 दिनों से धमकी भरे कॉल, बोला- पैसा दो, नहीं तो मार देंगे

Crime News: शहर में एक के बाद एक हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पीड़ित ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते अपराधियों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं.

Rajasthan: बीजेपी नेता से मांगी रंगदारी, 4 दिनों से धमकी भरे कॉल, बोला- पैसा दो, नहीं तो मार देंगे

Sri Ganganagr News: श्रीगंगानगर में गैंगस्टर का आतंक बढ़ गया है. व्यापारी पर फायरिंग के बाद अब बीजेपी नेता से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता अशोक चांडक को पिछले 4 दिनों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. पुलिस की लापरवाही से अपराधियों का हौसला बढ़ गया है. शहर में एक के बाद एक हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाल ही में व्यापारी आशीष गुप्ता पर फायरिंग का भी प्रकरण दर्ज किया गया था. अशोक चांडक ने बताया था कि उन्हें भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक को दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते अपराधियों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं.

3 बदमाशों के खिलााफ दर्ज हुआ मुकदमा

कोतवाली पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इनमें कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा, हैरी बॉक्सर और एक अन्य अज्ञात आरोपी शामिल हैं. हालांकि, आशीष गुप्ता पर फायरिंग करने वाले आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

अब शहर में खुलेआम धमकियों और फायरिंग की घटनाओं से आमजन में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं, भाजपा नेता चांडक ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई होती तो हालात इतने गंभीर न होते. अब देखना यह होगा कि पुलिस अपराधियों को कब तक पकड़ पाती है और शहर में कानून-व्यवस्था बहाल करने में कितनी गंभीरता दिखाती है. 

यह भी पढ़ेंः "भ्रष्टाचार खुलकर करो, बस सुविधा शुल्क बढ़कर लगेगा", ACB के ASP ने दे रखी थी खुली छूट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close