विज्ञापन

Rajasthan: कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को किया शामिल, 84 पदों पर होगी भर्ती

Rajasthan: कर्मचारी चयन बोर्ड CET के लिए ऑनलाइन आवेदन (2 सितंबर) सोमवार से शुरू कर दिए गए हैं, जो 1 अक्टूबर 2024 रात 11:59 बजे तक आवेदन किया जा सकेंगे.

Rajasthan: कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को किया शामिल, 84 पदों पर होगी भर्ती

Rajasthan: साल 2011 में स्वीकृत 84 पदों पर कर्मचारी चयन बोर्ड ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) में माध्यमिक  शिक्षा बोर्ड को शामिल किया है. अब इन पदों की भर्ती का रास्ता साफ हो जाएगा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार को इस भर्ती को रिन्यू कराना पड़ेगा. क्योंकि, यह भर्ती  13 साल पुरानी है. वहीं सरकार को 250 अलग-अलग पदों के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है. सरकार का कहना है कि पहले 84 स्वीकृत पदों पर भर्ती की जाएगी, उसके बाद ढाई सौ पदों पर विचार किया जाएगा. 

CET में पहली बार बोर्ड को किया गया शामिल

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि पहले इन पदों पर आरपीएससी फिर कर्मचारी बोर्ड अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सीईटी  में शामिल किया गया है. (CET ) क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को बोर्ड की एलडीसी पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा. कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी के लिए पहले से ही विज्ञापन जारी किया है. 

इन विभागों के लिए होगा CET 

बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि आरबीएसई लिपिक ग्रेड सेकंड, राजस्थान कृषि उपज मंडी कनिष्ठ सहायक, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कनिष्ठ सहायक, वन अधीनस्थ सेवा में वनपाल, अल्पसंख्यक मामलात में छात्रावास अधीक्षक, आरपीएससी में लिपिक ग्रेड सेकंड, सचिवालय लिपिक ग्रेड सेकंड, अधीनस्थ कार्यालय कनिष्ठ सहायक, आबकारी अधीनस्थ सेवा निवारक शाखा जमादार ग्रेड सेकंड, पुलिस अधीनस्थ सेवा कांस्टेबल, राजस्थान पंचायती राज कनिष्ठ सहायक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड कनिष्ठ सहायक  पदों पर भारती की पात्रता के लिए ( CET) का आयोजन होगा.

ऑनलाइन आवेदन आज से 

कर्मचारी चयन बोर्ड CET के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार यानी आज से शुरू कर दिए गए हैं, जो एक अक्टूबर 2024 रात 11:59 मिनट तक आवेदन किया जा सकेंगे. बोर्ड द्वारा 23 से 26 अक्टूबर तक CET परीक्षा प्रस्तावित है. भर्ती विज्ञापन में समय और लग सकता है.

यह भी पढ़ें: RPSC के पूर्व सदस्य राईका ने पद पर रहते हुए बेटा-बेटी को परीक्षा से पहले दिया था पेपर, SOG का बड़ा खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में महिला के साथ छेड़छाड़, कलेक्टर टीना डाबी के संज्ञान में आने पर कार्रवाई
Rajasthan: कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को किया शामिल, 84 पदों पर होगी भर्ती
Thakur ji procession started from Raghunath temple of Banswara district, Jaljhulani Gyaras celebrated since 1100 years
Next Article
बांसवाड़ा में आज शहर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान, 1100 साल से मनाई जाती है जलझूलनी ग्यारस
Close