
Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में बुधवार 26 मार्च को राज्यस्तरीय विकसित भारत युवा संसद का आयोजन होगा. यह कार्यक्रम केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (राजस्थान शाखा) द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें प्रदेशभर से चयनित 18 से 25 वर्ष के 140 युवा भाग लेंगे और संविधान के 75 वर्षों की यात्रा व देश के विकास में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार रखेंगे.
कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सुबह 9:30 बजे विधानसभा सदन में दीप प्रज्ज्वलन कर करेंगे. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सचिव संदीप शर्मा भी उपस्थित रहेंगे.
युवा संसद से मिलेगी नई दिशा
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए इस युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए युवाओं को विधानसभा में विधान निर्माण प्रक्रिया और संसदीय कार्यवाही को करीब से समझने का अवसर मिलेगा.
उन्होंने कहा यह युवा संसद युवाओं को नीति निर्माण, जनभागीदारी और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी. इससे युवा अपनी प्रतिभा को राज्यस्तर पर प्रदर्शित कर सकेंगे.
तीन युवा जाएंगे राष्ट्रीय युवा संसद में
इस युवा संसद में 140 प्रतिभागियों के बीच गहन चर्चा और विचार-विमर्श के बाद तीन सर्वश्रेष्ठ युवाओं का चयन किया जाएगा. ये प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा संसद में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे.
यू-ट्यूब पर होगा लाइव प्रसारण
कार्यक्रम का संचालन सुबह 9:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगा. इस पूरी कार्यवाही का राजस्थान विधानसभा के यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवा इस प्रक्रिया से जुड़ सकें.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में महिला टीचर का रेप, चाय में पिलाया नशीला पदार्थ; अश्लील VIDEO से ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए 37 लाख रुपये
यह वीडियो भी देखेंः