विज्ञापन
This Article is From May 28, 2025

अलवर में बिंदोरी पर पथराव, 2 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल; बाइक की टक्कर के बाद उपजा विवाद

गोविंदगढ़ थाने के ASI हीरुलाल ने बताया कि पीड़ित परिवार ने 5-6 नामजद और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

अलवर में बिंदोरी पर पथराव, 2 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल; बाइक की टक्कर के बाद उपजा विवाद
पथराव के बाद घायलों को अस्पताल ले जाते हुए लोग.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान बिंदोरी निकालने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. घायलों में गुड्डन, मोहन सिंह, मुकेश सिंह, कल्लू और बालू सिंह शामिल हैं. पत्थरबाजी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी, कॉन्स्टेबल भरत और देवेंद्र घायल हो गए. भरत की पसलियों के नीचे और देवेंद्र के हाथ में चोट लगी है.

बाइक की टक्कर लगने से हुआ विवाद

गोविंदगढ़ थाने के ASI हीरुलाल ने बताया कि पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है. 5-6 नामजद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं, पीड़ित हरि सिंह सोलंकी ने बताया कि उसके बेटे बलराम सोलंकी की शादी 28 मई को है. सोमवार रात को बिंदोरी निकालने का कार्यक्रम चल रहा था, तभी एक युवक बाइक पर आया और उसने बच्चे और महिला को टक्कर मार दी, जिस पर विवाद हो गया. इसके बाद युवक ने फोन कर कुछ लोगों को बुला लिया, जिन्होंने महिलाओं के साथ अभद्रता और पत्थरबाजी की. 

(खबर अपडेट की जा रही है...)

ये भी पढ़ें:- फिल्मी स्टाइल में जेल से फरार हो रहे कैदी, चित्तौड़गढ़ के बाद अब राजसमंद में अलर्ट

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close