
Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान बिंदोरी निकालने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. घायलों में गुड्डन, मोहन सिंह, मुकेश सिंह, कल्लू और बालू सिंह शामिल हैं. पत्थरबाजी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी, कॉन्स्टेबल भरत और देवेंद्र घायल हो गए. भरत की पसलियों के नीचे और देवेंद्र के हाथ में चोट लगी है.
बाइक की टक्कर लगने से हुआ विवाद
गोविंदगढ़ थाने के ASI हीरुलाल ने बताया कि पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है. 5-6 नामजद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं, पीड़ित हरि सिंह सोलंकी ने बताया कि उसके बेटे बलराम सोलंकी की शादी 28 मई को है. सोमवार रात को बिंदोरी निकालने का कार्यक्रम चल रहा था, तभी एक युवक बाइक पर आया और उसने बच्चे और महिला को टक्कर मार दी, जिस पर विवाद हो गया. इसके बाद युवक ने फोन कर कुछ लोगों को बुला लिया, जिन्होंने महिलाओं के साथ अभद्रता और पत्थरबाजी की.
(खबर अपडेट की जा रही है...)
ये भी पढ़ें:- फिल्मी स्टाइल में जेल से फरार हो रहे कैदी, चित्तौड़गढ़ के बाद अब राजसमंद में अलर्ट
यह VIDEO भी देखें