Nagaur News: नागौर के मुंडवा में आज एक किशोर का शव फंदे से लटका मिला जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हालांकि इस मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल के कांच तोड़ दिए फिलहाल मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है. कस्बे में स्थित वागीश्वरी विद्या मंदिर विद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले एक किशोर छात्र का शव कमरे में फंदे से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
घटना सामने आते ही विद्यालय परिसर और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मृतक की पहचान इंदौकली निवासी रविन्द्र पुत्र भंवरलाल के रूप में हुई है, जो विद्यालय में कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय का छात्र था और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था.
बिना पुलिस सूचना अस्पताल पहुंचाया शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला. स्कूल स्टाफ ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को मुंडवा अस्पताल पहुंचा दिया, जहां उसे मोर्चरी में रखवाया गया. जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली, बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और मामले को लेकर आक्रोश जताया. परिजनों का आरोप है कि छात्र के पास से मिला सुसाइड नोट बदला गया है और पूरे मामले में स्कूल प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है.
गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया
अस्पताल के बाहर जुटी गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया, वहीं आक्रोश के चलते अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की गई. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुंडवा, कुचेरा और भावंडा थाना क्षेत्रों से पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

अस्पताल के बाहर जुटी गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया
मुंडवा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है. परिजनों द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर अड़े रहने के कारण समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. छात्र की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
पुलिस ने क्या बताया ?
मामले में मुंडवा सीआई सुरेश कुमार ने बताया कि फिलहाल मौके पर परिजन और ग्रामीण इक्कठा हुए है परिवाद देने को हमने परिजन को बोला है. वार्ता चल रही है, जैसे ही परिवाद दर्ज होता है आगे की कारवाई शुरू कर दी जाएगी. अस्पताल तोड़फोड़ में वार्ता चल रही थी उस दौरान 2 से 3 लोगों ने वहां तोड़फोड़ की. हालांकि, तुरंत ही हालात पर काबू पा लिया गया था.
यह भी पढ़ें - बेटे को भेजा दूध लेने... पीछे से पिता ने अपनी बेटी का गला काट मार डाला, मायके में रह रही थी पत्नी