विज्ञापन

जयपुर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे.के. माहेश्वरी, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया उद्धघाटन

राजस्थान के जयपुर में रालसा ने 'विधिक चेतना अभियान 2025 – उड़ान 2.0' के तहत विशेष बच्चों के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया. जस्टिस जे.के. माहेश्वरी ने इसे शुरू किया. 

जयपुर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे.के. माहेश्वरी, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया उद्धघाटन
जयपुर में विशेष बच्चों के लिए खेल-खुद प्रतियोगिया का आयोजन किया जा रहा है.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) ने 'विधिक चेतना अभियान 2025 – उड़ान 2.0' के तहत विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए एक शानदार जिला स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया.

इस खास मौके पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस जे.के. माहेश्वरी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उनके साथ राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और रालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एस.पी. शर्मा, रालसा व डाल्सा के अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और ढेर सारे बच्चे शामिल हुए.  

बच्चों को प्रोत्साहन और अधिकारों की जानकारी

इस आयोजन का मुख्य मकसद विशेष बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में बताना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना था. बच्चों ने खेलों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अपनी प्रतिभा दिखाकर सभी का दिल जीत लिया. रंगारंग नृत्य, गीत और खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों का जोश देखते ही बनता था.  

जस्टिस माहेश्वरी का प्रेरक संदेश

मुख्य अतिथि जस्टिस जे.के. माहेश्वरी ने बच्चों की हौसला-अफजाई करते हुए कहा, "हर बच्चा खास है और उसे अपने अधिकारों की पूरी जानकारी होनी चाहिए. विधिक जागरूकता समाज के हर तबके के लिए जरूरी है." उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनकी प्रतिभा की जमकर तारीफ की.  

विजेताओं का सम्मान, सभी को प्रोत्साहन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डाल्सा), जयपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए गए. साथ ही हर बच्चे को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया, ताकि उनका उत्साह बना रहे.  

सामाजिक समावेशन की दिशा में कदम

यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए खुशी का मौका था, बल्कि समाज में समावेशिता को बढ़ावा देने का एक शानदार प्रयास भी था. रालसा का यह कदम विशेष बच्चों को आत्मविश्वास और सम्मान के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.

यह भी पढ़ें- रिश्ता टूटा, परिवार टूटा और टूट गया SI बनने का सपना, ट्रेनी दरोगा बोली- इससे अच्छा तो मेरी भ्रूण हत्या हो जाती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close