Sushila Meena: 'लेडी जहीर' के नाम से फेमस सुशीला मीणा का सम्मान किया गया. पूर्व क्रिकेटर जहीर खान की तरह बॉलिंग एक्शन के चलते चर्चा में आई तेज गेंदबाज सुशीला को RCA ने एकेडमी से जोड़ने की बात कही थी. इसी के चलते राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एकेडमी में सम्मान समारोह हुआ. इस दौरान खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मंत्री जोगाराम पटेल और बीजेपी नेता हेमंत मीणा भी मौजूद रहे. इससे पहले राजस्थान सरकार में खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सुशीला मीणा से फोन पर बात कर उसकी मदद का भरोसा दिलाया था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, "आज राजस्थान की होनहार और प्रतिभाशाली बेटी सुशीला मीणा से फोन पर बात हुई. बिटिया ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है. सुशीला का उत्साह, समर्पण और देश के लिए कुछ बड़ा करने का जज़्बा हर किसी को प्रेरित करता है."
तेज गेंदबाज़ सुशीला मीणा का हुआ सम्मान
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 5, 2025
RCA एकेडमी में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मंत्री जोगाराम पटेल और हेमंत मीना की उपस्थिति में तेज गेंदबाज़ सुशीला मीणा को सम्मानित किया गया.#SushilaMeena pic.twitter.com/VXk5IxgfeF
तेंदुलकर ने जहीर खान को टैग कर शेयर किया था वीडियो
सुशीला मीणा राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के आदिवासी बाहुल्य धरियावद कस्बे की रहने वाली है. दरअसल, पिछले महीने उसकी गेंदबाजी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के बॉलिंग एक्शन से उसकी तुलना की गई थी. इस वायरल वीडियो पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. वीडियो वायरल होने के बाद सुशीला को देशभर से बधाई संदेश मिले थे.
यह भी पढ़ेंः जहीर खान जैसा एक्शन, राजस्थान की सुशीला मीणा के सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन; ट्रेनिंग मिले तो बन जाएगी बात