)
Alwar News: अलवर नगर निगम (AMC) को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 पुरस्कार (Swachh Survekshan Award) प्रदान किया जाएगा. यह पुरस्कार आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) द्वारा प्रदान किया जाना है. अलवर सहित राजस्थान की करीब 20 से अधिक नगर परिषद, नगर निगम और नगर पालिका शामिल हैं.
इन नगर पालिकाओं को मिलेगा अवार्ड
जानकारी के अनुसार अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर ग्रेटर, जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, उदयपुर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चूरू, धौलपुर, हनुमानगढ़, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, दौसा, जैसलमेर, करौली, जालोर, नगर पालिका, आबू रोड, बांदीकुई, आमेट, कानोर, बयाना, बड़ी सादड़ी, मांडलगढ़, बिजयनगर (अजमेर), भींडर, पिडावा, चौमू, केकड़ी, भुसावर, रानी, मांगरोल, गंगापुर, फलोदी, जैतारण, रावतमाटा, कैथून, शाहपुरा (जयपुर), माउंट आबू, निम्बाहेड़ा, सिरोही, पिंडवाड़ा, सुमेरपुर, तखतगढ़, हिण्डौन, भिवाड़ी को ये पुरस्कार दिया जाना है.
गार्बेज फ्री स्टार रेटिंग की भी घोषणा
11 जनवरी 2024 को भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 पुरस्कार समारोह में भाग लेने को सभी संबंधित अधिकारियों को कहा गया है. आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली नगरीय निकायों को 11 जनवरी 2024 भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर 170, नई दिल्ली में पुरस्कृत किया जाएगा. इस अवसर पर पुरस्कार समारोह का शुभारम्भ भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाना प्रस्तावित है. इस समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के साथ-साथ, स्वच्छ सर्टिफिकेशन एवं गार्बेज फ्री स्टार रेटिंग के परिणामों की भी घोषणा की जायेगी.
ये भी पढ़ें:- 22 जनवरी को राजस्थान में क्या-क्या रहेंगे बंद, कहां-कहां होंगी छुट्टी?