विज्ञापन
Story ProgressBack

Communal Violence in Chittorgarh: राजस्थान में जुलूस के दौरान दो समुदाय आपस में भिड़े, पथराव के बाद बिगड़े हालात, 18 गिरफ्तार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार को धार्मिक जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते पथराव और आगजनी में तब्दील हो गया. इस दौरान कई लोग घायल हो गए, जबकि एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Read Time: 2 min
Communal Violence in Chittorgarh: राजस्थान में जुलूस के दौरान दो समुदाय आपस में भिड़े, पथराव के बाद बिगड़े हालात, 18 गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती.

Rajasthan News: राजस्थान का चित्तौड़गढ़ जिला इस वक्त पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यहां चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद पुलिस के जवानों की तैनाती हैं, जो हर हरकत पर पैनी नजर बनाए हैं. मंगलवार देर रात धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद से यहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, जिसके बाद दूसरे जिले की पुलिस को भी यहां सुरक्षा के मद्देनजर बुलाकर तैनात किया गया है.

अस्पताल में एक घायल की मौत

जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि, 'मंगलवार रात एक हिंदू जुलूस (ठाकुर जी के बेवाण) निकाला जा रहा था. जब ये मस्जिद के पास पहुंचा तो कुछ मुस्लिम पुरुषों ने उनके धार्मिक स्थल से जुलूस निकाले जाने पर आपत्ति जताई. इस पर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में बढ़ते हुए पत्थरबाजी में बदल गई. इस दौरान करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और प्राथमिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. मरने वाले शख्स की पहचान श्याम लाल छीपा के रूप में हुई है.'

छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि, 'विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. माहौल बिगाड़ने वाले अन्य लोगों पर शीघ्र कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाएगा. माहौल तनावपूर्ण के बाद आसपास के थानों से पुलिस जाब्ता मौके पर बुलाया गया है. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय समेत उदयपुर से भी अतिरिक्त पुलिस जाब्ते को यहां तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति कंट्रोल है, और हम हरकत पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील लगातार की जा रही है. लेकिन फिर भी हालात बिगड़ते हैं तो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.'

ये भी पढ़ें:- कोटा से किडनैप छात्रा का जयपुर में मिला सुराग, CCTV में दिख रहे अंजान लड़के ने बढ़ाई सनसनी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close