Ajmer News: नसीराबाद के चाट काबरी गांव में शुक्रवार सुबह खेत में बने एक कुएं से 31 वर्षीय विवाहिता काली गुर्जर का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. प्रेम प्रसंग के विवाद ने इस पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और पूरे क्षेत्र में दहशत जैसा माहौल बन गया.
पति व ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके अनुसार, काली का पति पिछले काफी समय से मथुला नामक महिला से अवैध संबंध रखता था, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था. परिजनों का दावा है कि गुरुवार रात भी इसी मुद्दे को लेकर दोनों के बीच तीखा झगड़ा हुआ था.
आरोप है कि इसी झगड़े के बाद पति ने अपने परिजनों की मदद से काली की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया. परिजनों ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पति सहित कई ससुरालजनों को नामजद किया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पोस्टमार्टम जारी, परिजन अब भी मोर्चरी के बाहर डटे
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम बोर्ड से करवा लिया है, लेकिन मृतका के परिजनों ने अभी शव को उठाने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती, वे मृतका का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव जैसा माहौल बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद तथ्य सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान की नदियों में औद्योगिक प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, एंपावरमेंट कमेटी का गठन किया