विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2025

Rajasthan: आज जयपुर में शुरू होगी शहर की तीसरी लेपर्ड सफारी, CM भजनलाल शर्मा करेंगे उद्घाटन 

पर्यावरण प्रेमियों, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स और रोमांच के शौकीनों के लिए यह सफारी एक शानदार प्लेटफॉर्म होगी. राज्य वन विभाग ने सफारी के दौरान जानवरों की सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए ट्रैक का डिज़ाइन किया है.

Rajasthan: आज जयपुर में शुरू होगी शहर की तीसरी लेपर्ड सफारी, CM भजनलाल शर्मा करेंगे उद्घाटन 

Jaipur Leopard Safari: जयपुर में तीसरी लेपर्ड सफारी का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे. बीड़ पापड़ क्षेत्र में शुरू हो रही इस लेपर्ड सफारी का ट्रैक करीब 19 किलोमीटर लंबा है. यह सफारी विद्याधर नगर स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास से एंट्री लेकर शुरू होगी. सफारी क्षेत्र कुल 22 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जहां 8 से 10 लेपर्ड का नियमित मूवमेंट देखा जाता है.

सफारी का आनंद लेने के लिए आम लोगों को 835 रुपये और छात्रों को 744 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा, एक जिप्सी की बुकिंग 5000 रुपये में की जा सकेगी. जयपुर के इस नए पर्यटन आकर्षण से वन्यजीव प्रेमियों को एक नया अनुभव मिलेगा, साथ ही यह पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी अहम कदम माना जा रहा है.

जयपुर में तीन लेपर्ड सफारी हो जाएंगी 

नाहरगढ़ लेपर्ड सफारी के जुड़ने के साथ ही जयपुर अब देश का पहला शहर बन जाएगा जहां तीन सक्रिय लेपर्ड सफारी झालाना, आमागढ़, और अब नाहरगढ़ चलाई जा रही हैं. इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे.

कई पहलुओं से किया गया डिज़ाइन 

पर्यावरण प्रेमियों, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स और रोमांच के शौकीनों के लिए यह सफारी एक शानदार प्लेटफॉर्म होगी. राज्य वन विभाग ने सफारी के दौरान जानवरों की सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए ट्रैक का डिज़ाइन किया है.

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ राज्य वन मंत्री और वरिष्ठ वन अधिकारी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे. पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष पौधारोपण अभियान और वन्यजीव संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं.

यह भी पढ़ें - उदयपुर के मेनार गांव को मिली रामसर साइट की मान्यता, विश्व में छाया 'बर्ड विलेज'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close