Bathinda-Sriganganagar Train Cancelled\ किसान आंदोलन का असर अब राजस्थान के रेल यातायात पर भी दिखने लगा है. किसाना आंदोलन से हलकान राजस्थान सरकार ने पंजाब, हरियाणा से सटे तीन जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया था, हाईवे सील कर भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे, लेकिन जैसे-जैसे आंदोलन तेज हो रहा है. इसको देखते हुए गुरूवार को बठिंडा-श्रीगंगानगर ट्रेन रद्द करने की घोषणा कर दी गई है.
इसी तरह श्रीगंगानगर से बटिडा की ओर रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 04756 डाउन ट्रेन भी गुरूवार को रद्द रहेगी. यह ट्रेन शाम 7ः30 बजे बटिंडा के लिए प्रस्थान करती है और रात 8 बजकर 40 मिनट में बटिंडा पहुंचती है. श्रीगंगानगर-बटिंडा ट्रेन रद्द होने से दो राज्यों को जोड़ने वाली रेल यातायात पर बुरा असर पड़ना तय है, इससे आमजन को मुश्किल का सामना करना पडे़गा.
गौरतलब है 13 फरवरी को किसान संगठनों का दिल्ली चलो मार्च दिल्ली से जुड़ने वाले बार्डर पर पहुंचने लगे है. सरकार लगातार किसानों से वार्ता कर रही है. आज सरकार के प्रतिनिधि आज एक बार फिर किसान संगठन के नेताओं से वार्ता के लिए मिलेंगे. अगर किसान और सरकार के बीच मामला नहीं सुलझा तो रेल, सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ना तय है.