
Dholpur's Fearless Criminals: धौलपुर जिले में वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. बेखौफ बदमाशों पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए आए दिन बड़ी से बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस चोरी, लूट, डकैती एवं नकबजनी जैसी संगीन घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार रात को एक मकान में लूटपाट करने पहुंचे बदमाशों ने पहले हथियारों की नोंक पर परिवार को बंधक बना लिया, फिर घर में मौजूद करीब 50000 की नकदी व सोने चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों एक महिला समेत चार लोगों पर हमलाकर घायल कर दिया, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
पीड़ित रामहेत ने बताया कि परिजनों को जागते ही बदमाशों ने हथियार निकाल लिए और सरिया और लाठी डंडों से जानलेवा हमले कर दिए. बदमाश मारपीट कर करीब 50000 की नकदी के साथ सोने चांदी के आभूषणों को लूट कर फरार हो गए. हमले में गृह स्वामी रामहेत समेत सुखदेव सिंह, मुरारी लाल व ओमवती गंभीर घायल हो गए.
बदमाशों के हमले से गंभीर रूप से घायल लोगों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल पहुंचे सीओ सिटी सुरेश सांखला में घायलों के पर्चा बयान लिए हैं. पुलिस ने गांव हिनौता का पुरा पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना भी किया है.
ये भी पढ़ें-