विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2024

Alwar News: हथियारों डिलीवरी करने जा रहे बदमाश, पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा 

गिरफ्तार तस्करों की पहचान क्रमशः एजाज अहमद और साहिल खान के रूप में हुई है. अलवर सदर थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने बताया कि टीम ने एक पिस्टल, दो रिवाल्वर तीन देशी कट्टे और 28 कारतूस बरामद किए है.

Alwar News: हथियारों डिलीवरी करने जा रहे बदमाश, पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा 
हथियारों की डिलीवरी करते पकड़े गए आरोपी

Rajasthan News: अलवर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एजीटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जिले के सदर थाना इलाके में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. आरोपी स्थानीय गैंग को हथियार डिलीवर करने निकले थे. दोनों को अवैध हथियार समेत थाना सदर पुलिस को सौंपा गया है. थाना पुलिस हथियार के स्रोत और इनके नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है

गिरफ्तार तस्करों की पहचान क्रमशः एजाज अहमद और साहिल खान के रूप में हुई है. अलवर सदर थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने बताया कि टीम ने एक पिस्टल, दो रिवाल्वर तीन देशी कट्टे और 28 कारतूस बरामद किए है. 

हथियार की डिलीवरी करने निकले थे आरोपी

एडीजी एमएन ने बताया कि गैंगस्टर्स, हार्डकोर क्रिमिनल्स, इनामी व वांछित अपराधियों की निगरानी के दौरान टीम के हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि अलवर जिले में हथियार तस्कर बाहर से हथियार लाकर स्थानीय क्रिमिनल्स को उपलब्ध करवा रहे हैं. इसी सूचना पर आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी के सुपरविजन व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में एक टीम अलवर रवाना की गई.

तलाशी में हथियार बरामद

रिपोर्ट के मुताबिक अलवर पुलिस को मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के महुआ टोल के आगे हथियारों की खरीद फरोख्त की जानकारी हासिल हुई. सूचना पर एजीटीएफ ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दादर गांव के पास खड़े दोनों युवकों एजाज अहमद और साहिल खान को दबोच लिया. आरोपी वहां किसी को हथियार बेचने की फिराक में खड़े थे. तलाशी में एक पिस्टल, दो रिवाल्वर तीन देशी कट्टे और 28 कारतूस मिलने पर दोनों को थाना पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया. 

ये भी पढ़ें- नए हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे बस और ट्रक चालकों से SP एसपी सुधीर जोशी ने की अपील

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close