
केंद्र सरकार ते नए हिट एंड रन कानून के विरोध के बीच एसपी सुधीर जोशी ने विरोध कर रहे बस और ट्रक चालकों से अपील करते हुए कहा कि यह कानून दुर्घटना में कमी लाने के लिए लाया गया है. एसपी जोशी ने वाहन चालकों को नए कानून का पालन करने के लिए अपील की. बता दें, नए कानून के विरोध में जगह-जगह चालकों के विरोध कर रहे हैं.
परामर्श के बाद ही लागू होगा कानून
वहीं, मामले पर गृह सचिव भल्ला ने एआईएमटीसी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद कहा, "सरकार यह बताना चाहती है कि ये नए कानून और प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं. भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) को लागू करने का निर्णय ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के परामर्श के बाद ही लिया जाएगा.''
हड़ताल खत्म करने की अपील
गौरतलब है नए कानून के विरोध में राजस्थान समेत पूरे देश भर में पिछले दो दिनों से ड्राइवरों की हड़ताल की वजह से यातायात प्रभावित रही. इसी को देखते हुए मंगलवार को सरकार ने अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस के प्रतिनिधियों से बात की. इसके बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म करने और काम पर लौटने की अपील की. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार के साथ बातचीत जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में 11 जनवरी तक ठंड रहेगी बरकरार, ओस और गलन ने बढ़ाई परेशानी