विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 05, 2023

इस नेशनल पार्क में कछुओं की मौत से हड़कंप, क्या है कछुओं की मौत की वजह, क्या बोले डीएफओ?

डीएफओ मानस सिंह ने कहा कि कुछ लोग कछुआ की मौत की झूठी खबर फैला कर अन्य लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में रहने वाले जीवों के द्वारा ही कछुओं का शिकार किया जा रहा है.

Read Time: 3 min
इस नेशनल पार्क में कछुओं की मौत से हड़कंप, क्या है कछुओं की मौत की वजह, क्या बोले डीएफओ?
पार्क में मृत पाए गए कुछए
भरतपुर:

जिले के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में कछुओं की मौत को लेकर शहर में हड़कंप मच गया है. पूरे जिले में यह अफवाह तेजी से फैल रही है कि प्रदूषित जल की वजह से उनकी मौत हो रही है. हालांकि डीएफओ की मानें तो कछुओं की मौत की असल वजह नेशनल पार्क में रहने वाले जीवों के द्वारा उनका शिकार किया जाना है.

डीएफओ मानस सिंह ने कहा कि कुछ लोग कछुआ की मौत की झूठी खबर फैला कर अन्य लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में रहने वाले जीवों के द्वारा ही कछुओं का शिकार किया जा रहा है.

जानकारी देते हुए डीएफओ ने बताया कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में रहने वाले जीवों के द्वारा ही कछुओं का शिकार किया जा रहा है. डीएफओ ने कहा कि नेशनल पार्क या किसी भी टाइगर रिजर्व में चीतल और हिरण का शिकार होना आम बात है. उन्होंने कछुओं की मौत के कारणों को लेकर फैलाई जा रही अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया है.

डीएफओ स्पष्ट करते हुए कहा कि उद्यान में कछुओं की मौत का कारण शिकार है. उन्होंने कहा कि यह प्रकृति का नियम है कि ताकतवर जानवर कमजोर जानवर का शिकार करता है. उन्होंने कहा कि उद्यान में जिन कछुओं की मौत हो रही है, उनका शिकार सियार के द्वारा किया जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

उनके मुताबिक रात्रि के समय जब कछुआ बाहर निकलता है तो सियारों का झुण्ड उसका शिकार कर लेता है और उसको उलटा पलटकर उसके अंगों को खा जाता है. बल्कि खोल को वहीं छोड़ देता है. इस राष्ट्रीय उद्यान में कछुआ और सियार की संख्या अधिक है. जिस वजह से ऐसी घटनाएं सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें-बाघ के हमले में केयरटेकर की मौत, कोटा के अभेडा बायोलॉजिकल पार्क में हुआ हादसा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close