विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2025

जयपुर में तीसरे लेपर्ड सफारी का शुभारंभ, जानें इसे घूमने के लिए किसे कितना करना होगा खर्च

जयपुर में इससे पहले झालाना लेपर्ड सफारी और आमागढ़ लेपर्ड सफारी वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक स्पॉट है. अब इसमें तीसरा नाम जुड़ा है, इसके साथ ही जयपुर अब पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां 3 लेपर्ड सफारी हैं.

जयपुर में तीसरे लेपर्ड सफारी का शुभारंभ, जानें इसे घूमने के लिए किसे कितना करना होगा खर्च
Leopard Safari Jaipur

Leopard Safari Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में तीसरे लेपर्ड सफारी की शुरुआत हो गई है. इसका उद्घाटन विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) को सीएम भजनलाल शर्मा ने है. जयपुर के बीड़ पापड़ क्षेत्र में शुरु हुई लेपर्ड सफारी काफी बड़ा है, इसमें 19 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया गया है. 22 वर्ग किलोमीटर में फैले इस सफारी में करीब 8 से 10 लेपर्ड का मूवमेंट रहता है. 

जयपुर में इससे पहले झालाना लेपर्ड सफारी और आमागढ़ लेपर्ड सफारी वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक स्पॉट है. अब इसमें तीसरा नाम जुड़ा है, इसके साथ ही जयपुर अब पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां 3 लेपर्ड सफारी हैं.

घूमने वालों को कितना करना होगा खर्च

सफारी में जाने के लिए विद्याधर नगर के भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास से एंट्री प्वाइंट बनाया गया है. वहीं इस सफारी को घूमने के लिए आम लोगों को 835 रुपए चुकाने होंगे. हालांकि छात्रों के लिए टिकट की कीमत 744 रुपये रखी गई है. वहीं अगर आप घूमने के लिए जिप्सी की बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको 5000 रुपये इसके चुकाने होंगे.

नए सफारी में क्या है अलग

उप वन संरक्षक विजय पाल सिंह ने बताया कि यह सफारी जयपुर के दोनों सफारी के मुकाबले काफी अलग है. क्योंकि यह जंगल ज्यादा घना है. शहर से बाहर होने के कारण लेपर्ड के अलावा, लोमड़ी और सियार भी है यहां, सांबर है. पक्षी की सौ प्रजाति है. मोर काफी बड़ी संख्या में हैं. क्योंकि पहाड़ी पर भी चढ़ना होगा, ग्रास लैंड भी हैं, इसलिए बिल्कुल अलग हैबिटेट है. वन विभाग को इस बात की उम्मीद है कि इस लेपर्ड सफारी को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. साथ ही सफारी की शुरुआत होने से अतिक्रमण और अवैध खनन और चराई पर रोक लगेगी. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर से इस सफारी का वर्चुअल उद्घाटन किया. आज पहले दिन 7 जिप्सियों में सवार होकर लोग लेपर्ड देखने गए लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में प्रॉपर्टी खरीद-बिक्री का नया सर्कुलर जारी, गलती पर अब नपेंगे खरीदार... विक्रेता समेत अधिकारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close