
भरतपुर: किसी भी गरीब लड़की की शादी कराना पुण्य का काम होता है. इसी पुण्य के कार्य को पिछले दो सालों से 'जायंटस ग्रुप ऑफ भरतपुर रॉयल्स' (Giants Group Of Bharatpur Royals) द्वारा किया जा रहा है. इस बार इस संस्था द्वारा तीन गरीब लड़कियों की शादी धूम धाम से कराई गई है.
संस्था के अध्यक्ष अंशुल गर्ग ने बताया कि मां-बाप की इच्छा होती है कि उसकी बेटी की शादी धूमधाम से हो लेकिन कई बार आर्थिक परिस्थितियां ऐसी होती है कि वह इस सपने को पूरा कर पाने में बाधा बनती हैं. ऐसे ही मां-बाप के साथ बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए हमारी संस्था 'जायंटस ग्रुप 'के द्वारा खुद के खर्चे पर प्रतिवर्ष गरीब कन्याओं की शादी धूमधाम से करवाई जाती है.
इस शादी को सम्पन्न करने में बेटियों को कपड़े से लेकर घरेलू सामान देने के साथ दावत का भी पूरा इंतजाम संस्था के द्वारा ही किया जाता है. इस शादी समारोह में संस्था के प्रत्येक सदस्य के द्वारा आर्थिक सहयोग किया जाता है.
'जायंटस ग्रुप ' द्वारा कराई जा रही गरीब लड़कियों की शादी से परिजन बेहद खुश है और उन्होंने कहा कि एक तरफ बेटी बड़ी हो रही थी और दूसरी तरफ हम आर्थिक स्थिति से जूझ रहे थे. लेकिन अचानक इस संस्था के पदाधिकारी ने घर आकर के बेटी के विवाह करने की बात कही तो हमारी आंखों से खुशी के आंसू झलक उठे.
उन्होंने परिवार की छानबीन कर हमारी बेटी की शादी का जिम्मा उठाने की बात कही. मंगलवार के दिन भरतपुर में इस संस्था के द्वारा बेटी की शादी धूमधाम से करवाई गई है और हम लोग संस्था के पदाधिकारी के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आगे इसी तरह यह गरीब कन्याओं की शादी करवाते रहें.
इसे भी पढ़े: मकराना मार्बल से तैयार हुआ राम मंदिर के गर्भगृह का आसन, जिस पर विराजेंगे प्रभु श्री राम