विज्ञापन

Tonk Protest: "बजरी माफिया के आतंक से मुक्ति दिलाओ", टोंक में मृतक का शव रखकर दूसरे दिन भी जारी है प्रदर्शन

Rajasthan: पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से समझाइश की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.

Tonk Protest: "बजरी माफिया के आतंक से मुक्ति दिलाओ", टोंक में मृतक का शव रखकर दूसरे दिन भी जारी है प्रदर्शन

Rajmahal Villagers protest against gravel mafia: टोंक जिले के राजमहल गांव में दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है. मृतक के परिजन न्याय की मांग और बजरी माफियाओं के आतंक से मुक्ति के लिए गुहार लगा रहे हैं. बजरी के ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत के बाद लोगों मे आक्रोश है. देवली उपखंड के राजमहल गांव में बुधवार (2 जुलाई) की रात बजरी माफियाओं ने 26 वर्षीय पप्पू गुर्जर को ट्रैक्टर से कुचल दिया गया. पिछले 2 दिन से प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई. लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बन पाने से मौके पर तनाव बना हुआ है.  जब पुलिस समझाइश करने पहुंची तो महिलाओं ने दूनी थाना पुलिस के जवानों के साथ मारपीट भी की और उन्हें गांव से भगा दिया. उसके बाद राजमहल गांव के आसपास तनाव देखने को मिल रहा है ।

परिजनों की सरकारी नौकरी-आर्थिक सहायता की मांग

जानकारी के मुताबिक, यह ट्रैक्टर बजरी के धंधे से जुड़े ईश्वर मीणा का है. इसके बाद से ही बजरी माफिया के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. मृतक के परिजनों की मांग है कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता दिलाई जाए. मौके पर एसडीओ मनोज कुमार मीणा, देवली पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह, देवली थाना प्रभारी दौलतराम, दूनी थाना प्रभारी समेत आसपास के 4 थानों का जाब्ता भी मौके पर तैनात किया गया और परिजनों व ग्रामीणों को समझाया गया. लेकिन परिजन और ग्रामीण मृतक के परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिलाने पर अड़े हैं. 

विधायक-पुलिस कर रहे हैं समझाइश

स्थानीय विधायक राजेन्द्र गुर्जर भी गुरुवार (3 जुलाई) सुबह मौके पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी लोगों से समझाइश कर रहे हैं, ताकि वह पोस्टमार्टम कराएं. साथ ही आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हैं. विधायक राजेंद्र गुर्जर भी समझाइश का प्रयास कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः 5, 25 या 125 साल; अब सुलझेगी मजार की मिस्ट्री? जयपुर में महारानी कॉलेज के विवाद में प्रशासन का फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close