
Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते बारिश का दौर जारी है, जहां मंगलवार दिन में राजधानी जयपुर सहित कई जगह तेज बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में मानसून की सक्रियता अभी बनी रहेगी. इसके अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक जयपुर में 77.8 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई. इसके अनुसार इसी तरह सीकर में 13.0 मिमी., डूंगरपुर में 10.0 मिमी., माउंट आबू में 7.0 मिमी., प्रतापगढ़ में 4.0 मिमी. और कोटा में 2.9 मिमी. बारिश हुई.
29 जून तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह जारी रहने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की पूरी संभावना है. विभाग के अनुसार, वहीं बीकानेर, जोधपुर संभाग में 26 से 29 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है.
परिसंचरण तंत्र से बना हुआ है
परिसंचरण तंत्र आज भी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश और कोटा, जयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है. राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर, अलवर, ब्यावर, चूरू, दौसा, डीडवाना-कुचामन, जयपुर, झुंझुनू, केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड़, नागौर, नीम का थाना, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो से रेड अलर्ट तक की चेतावनी जारी करते हुए स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. निचले इलाकों में जलभराव, यातायात में व्यवधान और बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी संभावित हैं.
बारां जिले का सबसे बड़ा एक मात्र झरना शुरू
बारां जिले के शाहाबाद क्षेत्र में कुण्डा खोह नामक झरना है, जो जिले का सबसे बड़ा झरना है, अब बारिश के बाद झरना पूरी तरह से अपने पूरे परवान पर है. लोग बारिश के बाद मौसम खुलने के साथ ही झरने पर पहुंचना शुरू हो गये हैं.
यह भी पढ़ें: यमुना जल से बदलेगी शेखावाटी की तस्वीर, 30 साल बाद समझौते को जमीन पर उतारने की तैयारी
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.