शनिवार को अजमेर में ओवरलोडिंग वाहनों की चेकिंग के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ट्रक ने परिवहन विभाग के वाहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक अधिकारी और चार गार्ड घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर एक ट्रक की टक्कर से परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर सहित चार गॉड गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. हादसा किशनगढ़ एयरपोर्ट के पास की है. परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर श्री चंद ढाका ने बताया कि डेली रूटीन की तरह ओवरलोड वाहनों की चेकिंग के लिए उनका वाहन सड़क किनारे साइड में खड़ा था. मैं भी सरकारी वाहन के पास ही खड़ा था. तभी पीछे से एक ट्रक ने उनकी कार में जोर से टक्कर मार दी. जिसमें स्टाफ के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।.
स्थानीय लोगों ने सभी घायल लोगों को अपने निजी और सरकारी वाहन से अजमेर के जेएलएन अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां एक गार्ड की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बाकी सभी का इलाज अस्पताल में जारी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस ड्राइवर की तलाश की जा रही है.