राजस्थान के कोटा ज़िले में पिछले दिनों एक चर्च में धर्मांतरण करवाने का आरोप लगा था. बजरंग दल और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने शिकायत की थी कि कोटा में बोरखेड़ा स्थित बीरशेबा चर्च में हिंदुओं का धर्मांतरण करवाया गया. उन्होंने दावा किया था कि 4 से 6 नवंबर के बीच वहां आत्मिक सत्संग के नाम पर लोगों के धर्म परिवर्तित करवाए गए. कहा गया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली से पादरियों को बुलाया गया और हिंदू धर्म विरोधी बातें की गईं. हिंदू कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था और बोरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. उनकी शिकायत पर अब बोरखेड़ा थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, चर्च ने धर्मपरिवर्तन के आरोप को निराधार बताया है.
बोरखेड़ा थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि इस संबंध में दिल्ली निवासी ईसाई मिशनरी चंडी वर्गीज़ और कोटा निवासी अरुण जॉन के खिलाफ मामला दायर कर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस को जो वीडियो फुटेज साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध हुए हैं उनकी भी जांच की जा रही है.

(हिंदू संगठनों की ओर से कलक्टर को ज्ञापन दिया गया था)
वीडियो में राजस्थान सरकार पर हमला
इस वीडियो में चंडी वर्गीज़ को राजस्थान सरकार पर हमला करते हुए देखा जाता है जिसमें कहा जाता है कि 'राजस्थान में कल ईसाई बढ़ने जा रहा है, राजस्थान मे लोग पाप के बंधनों से आजाद हो जायेंगे, राजस्थान में शैतान का राज है, इसको हटाकर यहां मसीहत (ईसाईयत) लागू करके यीशु ईसाई का राज करेगा'.
बजरंग दल के प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने शिकायत में बताया कि राजस्थान में धर्मांतरण विरोधी कानून “राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2025” लागू होने के बावजूद बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में आत्मिक सत्संग के नाम से षड्यंत्रपूर्वक हिन्दुओं का धर्मांतरण करवाया गया है.

कोटा चर्च के पादरी की प्रतिक्रिया
Photo Credit: NDTV
पादरी ने आरोप से किया इनकार
हालांकि, इस पूरे मामले में चर्च के पादरी अरुण जॉन ने सभी आरोपी को निराधार बताया है. उन्होंने कहा है कि उनको बोरखेड़ा थाने बुलाया गया और पूछताछ की गई है. साथ ही, पुलिस चर्च पर भी आई थी और उन्हें कार्यक्रम के बारे पूरी जानकारी दे दी गई है.
अरुण जॉन ने कहा,"चर्च में आत्मिक सत्संग का कार्यक्रम था जिसकी जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी, लेकिन धर्मांतरण जैसी कोई बात इस दौरान नहीं हुई. जिस वीडियो की चर्चा हो रही है उसमें आत्मिक सत्संग के बारे में कहा जा रहा है, लेकिन उसे गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है."
ये भी पढ़ें-: अमेरिकी नागरिकों से लाखों डॉलर की ठगी का नेटवर्क उजागर, जयपुर में दो बड़े फर्जी कॉल सेंटर धरे; 60 गिरफ्तार