
Rajasthan News: उदयपुर पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर में फैले ऑनलाइन ठगी के बड़े नेटवर्क से जुड़े तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि इन आरोपियों ने पूरे भारत में अब तक करीब 129.72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. उनके खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में कुल 719 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं.
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 7 विभिन्न कंपनियों की मोबाइल सिम, 10 एटीएम कार्ड, चेक बुक, बैंक डायरी और घटना में प्रयुक्त वर्ना कार जब्त की है. पुलिस ने हर्षवर्धन झा, जयेश कुमार खटीक और तुफान सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जब्त किए हैं.
लोगों को अपने जाल में ऐसे फंसाते थे ठग
जांच में यह भी पता चला है कि आरोपियों का नेटवर्क टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से संचालित होता था, जो फर्जी बैंक खातों की जानकारी एकत्र करता था. जिन लोगों की केवाईसी अधूरी होती, उन्हें लालच देकर मोबाइल सिम के साथ बैंक खाता खुलवाया जाता और उस मोबाइल नंबर को खाते से लिंक किया जाता था. इसके बाद खाते से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि मोबाइल नंबर, चेकबुक, बैंक डायरी और सिम मुख्य सरगना को भेज दी जाती थी. यह फर्जी खाते ऑनलाइन ठगी की रकम के लेनदेन के लिए इस्तेमाल किए जाते थे.
फर्जी खाते दिलाने वाले ब्रोकर की हुई पहचान
पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े 13 से अधिक ब्रोकरों की भी पहचान की है, जो देश के विभिन्न राज्यों से फर्जी खाते उपलब्ध कराते थे. उदयपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल जारी रखी है और उम्मीद जताई है कि पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे होंगे. यह कार्रवाई साइबर अपराधों के खिलाफ एक मजबूत संदेश है कि अपराधियों को कानून के हाथों नहीं बचना मिलेगा,
ये भी पढ़ें- ACB की टीम ने SDM कार्यालय में मारा छापा, 70 हजार की रिश्वत लेते कर्मचारी रंगेहाथ पकड़ाया