विज्ञापन

उदयपुर में 108 स्कूलों में चलेगा बुलडोजर, जिला कलेक्टर ने गिराने के दिए आदेश

उदयपुर में जिला कलेक्टर के निर्देश पर कुल 108 स्कूलों को चिन्हित किया गया है, जिनके तय कमरों को बुलडोजर के जरिए गिराया जाएगा. आज कई जगह पर स्कूलों में बुलडोजर चला कमरों को जमींदोज कर दिया गया.

उदयपुर में 108 स्कूलों में चलेगा बुलडोजर, जिला कलेक्टर ने गिराने के दिए आदेश
उदयपुर में 108 स्कूलों में चलेगा बुलडोजर

Rajasthan News: झालावाड़ हादसे के बाद प्रदेश में जर्जर स्कूलों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने प्रदेशभर में जर्जर स्कूल भवनों व स्कूल में जर्जर हालत में बने क्लासरूम को गिराने के निर्देश दिए. सरकार के निर्देश के बाद उदयपुर में भी जिला प्रशासन ने जर्जर भवनों या स्कूलों को लेकर बड़ा कदम उठाया है. जिले में कुल 108 स्कूल को चयनित किया है, जो काफी जर्जर हालत में हैं. उनसे काफी खतरे है. जिला प्रशासन ने इन जर्जर स्कूल भवनों को गिराने की प्रक्रिया बुधवार (30 जुलाई) से शुरू कर दी है.

कहीं 2 कमरे तो कहीं पर 5 कमरे जर्जर

जानकारी के अनुसार, किसी स्कूल में 2 कमरे तो किसी में 5 कमरे ऐसे पाए गए हैं, जो पूरी तरह से जर्जर हाल में हैं, जिनको बुलडोजर (जेसीबी मशीन) के जरिए गिराया जाएगा. सरकार के निर्देश के बाद उदयपुर से करीब 55 किलोमीटर दूर कदमाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो जर्जर कमरों को जेसीबी से गिराकर शुरू कर दी गई है. इसके अलावा वाटी स्कूल में 5 कमरे चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें भी गिराने की प्रक्रिया चल रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

जिला कलेक्टर ने दिए गिराने के आदेश

इसी तरह से झाड़ोल, कोटड़ा, ऋषभदेव सहित अन्य ब्लॉक में भी आज कई स्कूलों के जर्जर भवन के कमरों को जेसीबी से गिराया गया है. सभी स्कूल उदयपुर जिले के दूर दराज क्षेत्रों में स्थिति है. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने एक दिन पहले ही जिले के अधिकारियों की बैठक ली थी, जिसमें जर्जर स्कूल भवनों को गिराने के आदेश दिए थे. इसी आदेश के जरिए स्कूल गिराए जा रहे हैं.

इधर शिक्षा विभाग के एडीपीसी ननिहाल सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर सूचीबद्ध 108 स्कूलों के तय कमरों को गिराया जा रहा है. इस प्रक्रिया में 2 से 3 दिन लगेंगे. साथ ही जर्जर भवनों को संख्या अभी और बढ़ सकती है. शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों में सर्वे कर रहे हैं.

जर्जर स्कूलों पर मदन दिलावर के सख्त निर्देश  

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बारिश के दौरान स्कूल प्रधानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है. शिक्षा मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि जिन स्कूलों में नए भवन बन गए हैं, उनमें क्लास शुरू कर दें, उद्घाटन के इंतजार में न रहें. इसके अलावा मदन दिलावर ने कहा था कि जहां पर स्कूल इमारत काफी जर्जर हैं, उनमें क्लास न लगाई जाए. वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. 

यह भी पढे़ं- 

जैसलमेर स्कूल हादसे के लिए सांसद ने कलेक्टर को ठहराया जिम्मेदार! कहा- 'पहले ही चेतावनी दी थी'

Rajasthan School Closed: राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, जानें किन जिलों में स्कूल कब तक बंद रहेंगे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close