Udaipur: उदयपुर में देर रात चौंकाने वाला मामला सामने आया. व्यक्ति ने खुद को होटल के कमरे में बंद कर लिया. होटल स्टाफ ने बाहर आने को कहा, लेकिन वह नहीं आया. जब उसे बाहर आने के लिए कहा गया तो वह भीतर से यही कहता रहा कि तुम सब मुझे मार डालोगे. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर हिरण नगरी थाना पुलिस पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर व्यक्ति को बाहर निकाला. यह व्यक्ति चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में भूपालसागर पंचायत समिति का सदस्य मुकेश गाडरी बताया जा रहा है.
टोने-टोटके का शिकार बताया जा रहा है व्यक्ति
जानकारी के मुताबिक, गाडरी टोन-टोटके का शिकार है. इसी के चलते शहर के सबसिटी सेंटर स्थित होटल प्रज्ञा में घुसा और व्यक्ति को कमरे मे जाकर खुद को बंद कर लिया. इस दौरान उसने बेड पर पड़े गद्दे को ले जाकर बाथरूम मे खुद को बंद कर दिया. कुछ ही देर मे पूरी होटल का स्टाफ वहां पहुंचा और उनसे बाहर निकलने की अपील करने लगा. लेकिन मुकेश गाडरी बार-बार यही कह रहा था कि मैं बाहर नहीं आऊंगा, तुम सब मुझे मार डालोगे. बाद मे होटल संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
1 घंटे की मशक्कत के बाद कमरे से बाहर आया युवक
कुछ ही देर मे हिरण मगरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला. बाद में उसके रिश्तेदार को होटल बुलाया और उनके सुपुर्द किया. इस घटना मे होटल प्रज्ञा मे काफी तोड़फोड़ और नुकसान भी हुआ है.
मुकेश गाडरी के परिचित सोनू बैरवा ने बताया कि भूपालसागर में उनकी दुकान किराए से ले रखी है. पिछले 3 दिन से लापता थे तो उन्हें तलाश रहे थे. जब रात को कॉल आया तो सोनू उदयपुर में ही मौजूद थे. वहीं, हिरण मगरी थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि होटल स्टाफ ने कॉलकर मामले की जानकारी दी.
यह भी पढ़ेंः मैदान में फिल्डिंग करते वक्त क्रिकेटर की मौत, खिलाड़ियों ने जताया शोक