Udaipur News: उदयपुर के बड़गांव सेटेलाइट अस्पताल में डॉ. अशोक शर्मा को APO किए जाने के विरोध में मरीज और स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. इलाज के दौरान रील बनाने के कारण विवादों में रहे डॉ. शर्मा को आज अस्पताल से रिलीव होना है, लेकिन समर्थकों का आरोप है कि उन्हें राजनीतिक दबाव में हटाया जा रहा है.
उदयपुर के बड़गांव सेटेलाइट अस्पताल के बाहर सोमवार सुबह से ही तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. डॉक्टर अशोक शर्मा को APO किए जाने के आदेश के विरोध में स्थानीय लोग, मरीज और उनके परिजन बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठ गए.
समर्थकों का आरोप है कि डॉ. शर्मा को राजनीतिक दबाव में हटाया जा रहा है, जबकि वह वर्षों से मरीजों की सेवा कर रहे हैं. डॉ. अशोक शर्मा हाल ही में इलाज के दौरान रील बनाने को लेकर चर्चा में आए थे. इस मामले के चलते प्रशासन ने उन्हें APO करने का निर्णय लिया.
प्रभावशाली लोगों की शिकायतों के कारण हटाया जा रहा है
आज उन्हें बड़गांव सेटेलाइट अस्पताल से रिलीव कर दूसरी जगह भेजा जाना था. लेकिन मरीजों और ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और कहा कि शर्मा सहज, उपलब्ध और प्रभावी डॉक्टर हैं, जिन्हें हटाया जाना उचित नहीं है. धरने में बैठी महिलाओं का कहना है कि डॉ. शर्मा हमेशा जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध रहते हैं. लोगों का आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों की शिकायतों के कारण उन्हें हटाया जा रहा है.
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों से शांत रहने की अपील की
स्थिति बिगड़ने से पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों से शांत रहने की अपील की. अधिकारियों ने समझाइश दी कि आदेश विभाग स्तर पर जारी किया गया है और इस पर आगे निर्णय उच्च स्तर पर लिया जाएगा. अस्पताल परिसर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
हालांकि, धरने में बैठे लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक आदेश वापस नहीं होगा, वे विरोध जारी रखेंगे. उधर, डॉ. शर्मा भी धरने पर बैठे लोगों के साथ उपस्थित रहे और कहा कि वे प्रशासनिक निर्णय को मानते हैं, लेकिन लोगों का स्नेह और विश्वास उनके लिए बड़ी बात है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में पंचायत पुनर्गठन को लेकर हंगामा जारी, सीकर के सामेर में टावर पर चढ़े ग्रामीण