विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2025

उदयपुर में चलती बस से सामने अचानक आया जानवर, बचाने की कोशिश में पलटी बस; 15 लोग अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के उदयपुर जिले में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 17 लोग सवार थे. बस सवार कुछ लोगों को चोटे भी आई हैं और कुछ गंभीर घायल है. अभी किसी के मरने की खबर नहीं आई है. ड्राइवर मौके से भाग गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.  

उदयपुर में चलती बस से सामने अचानक आया जानवर, बचाने की कोशिश में पलटी बस; 15 लोग अस्पताल में भर्ती
घायल लोगों के अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़.

Rajasthan News: राजस्थान में आए दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश हर रोज सड़क हादसों में कई लोगों की जान जाती है. हाल ही आई रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान अब सड़क हादसों में चौथे नंबर पर आ गया है.  वहीं अब प्रदेश के उदयपुर जिले से एक सड़क एक्सीडेंट का मामला सामने आया है.

जिसमें जिले के खेरोदा थाना क्षेत्र के अमरपुरा में शनिवार दोपहर को भींडर कस्बे में यात्रियों को ले जा रही बस अचानक पलट गई. बस के पलटते ही चारों तरफ चीख मच गई. जिसके बाद आसपास के पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

सामने आए जानवर बचाने के चक्कर में पलटी बस  

जानकारी के अनुसार एक मिनी बस उदयपुर शहर से भींडर जा रही थी. बस में 17 यात्री सवार थे. खेरोदा थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव के रोड पर जब बस पहुंची थी, तो सामने कोई जानवर आ गया.

जिससे ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया और बस अनियंत्रिक होकर पलट गई. जिसके बाद मौका पाकर  लगते ही बस पलट गई और मौके से ड्राइवर फरार हो गया. ग्रामीणों के घायलों को बस से बाहर निकाला है.

4 लोग गंभीर घायल 11 को मामूली चोट

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची गई और जगह का मौका का मुआयना किया. डीएसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बस के सामने कुछ आ जाने से ब्रेक लगाया जिससे बस पलटी है. 11 लोगों को मामूली चोट आई जिनका खेरोदा हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है.

2 व्यक्ति सही सलामत रहे. वहीं 3 से 4 गंभीर घायलों को उदयपुर हॉस्पिटल रेफर किया. बस को सीधा करने के लिए जेसीबी को बुलाया गया. हादसे में  घायलों हुए लोगों में महिलाएं भी शामिल है.

यह भी पढ़ें- पिकअप से टकराई बाइक, हवा में उछलकर 10 फीट दूर गिरा चालक; CCTV में दिखा भयानक मंजर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close