विज्ञापन

उदयपुर से जयपुर जा रही ट्रेन पर पथराव, अजमेर से 5 किमी पहले हुई घटना; यात्रियों में मचा हड़कंप

पथराव से ट्रेन में बैठे यात्री बुरी तरह घबरा गए और कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. यात्रियों का कहना है कि तीन से चार पत्थर कोच के दोनों तरफ लगे, लेकिन एक तरफ का कांच पूरी तरह टूट गया

उदयपुर से जयपुर जा रही ट्रेन पर पथराव, अजमेर से 5 किमी पहले हुई घटना; यात्रियों में मचा हड़कंप
उदयपुर से जयपुर जा रही ट्रेन पर पथराव

Rajasthan News: उदयपुर से जयपुर की ओर जा रही ट्रेन 09722 पर रविवार रात करीब आठ बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब अजमेर स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर पहले अचानक कथित रूप से पथराव की घटना सामने आई. जानकारी के अनुसार, ट्रेन उदयपुर से दोपहर करीब 3 बजे निकली थी और अहमदाबाद के असावरा स्टेशन से होकर जयपुर की ओर बढ़ रही थी. घटना के दौरान कोच की खिड़कियों पर एक के बाद एक 3-4 पत्थर टकराने से यात्रियों में दहशत फैल गई.

इंजन से तीसरे कोच पर पथराव

यात्रियों ने तुरंत रेलवे को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई और हालात की सूचना दी. घटना के बाद ट्रेन में बैठे कई लोग भयभीत हो गए और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि इंजन के पीछे का तीसरा कोच पथराव की चपेट में आया, जिसकी खिड़की का कांच पूरी तरह टूट गया है.

जांच में जुटी रेलवे की टीम

चौहान ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पत्थर किसी शरारती तत्व ने फेंका या पटरी से उछलकर कोच से टकराया. रेलवे प्रशासन दोनों संभावनाओं पर जांच कर रहा है. घटना अजमेर के आदर्श नगर और हतुंडी के बीच की बताई जा रही है. जहां पहले भी छिटपुट तौर पर ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं. रेलवे टीम घटनास्थल की मैपिंग कर पत्थर लगने के कोण और दिशा की जांच कर रही है, ताकि सटीक कारण सामने आ सके.

कोच का कांच पूरी तरह से टूटा

पथराव की आवाजें सुनते ही कोच के भीतर बैठे यात्री बुरी तरह घबरा गए और कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. यात्रियों का कहना है कि तीन से चार पत्थर कोच के दोनों तरफ लगे, लेकिन एक तरफ का कांच पूरी तरह टूट गया. हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची, फिर भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. रेलवे प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवश्यकतानुसार सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.

यह भी पढे़ं- 

 श्री गंगानगर में सरकारी जमीन पर बना रखा था ड्रग हब, पुलिस ने बुलडोज़र चलाकर किया कब्ज़ा मुक्त

Rajasthan: हिंडोली में ज़मीनी विवाद के चलते दो पक्षों में झड़प, पुलिस पर हमला किया; कई जवान हुए घायल 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close