विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2025

किरोड़ी लाल मीणा ने उदयपुर में मारा छापा, नकली खाद-बीज बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई

Udaipur News: नकली खाद-बीज बनाने वाली कंपनी के खिलाफ किरोड़ी लाल मीणा का एक्शन लगातार जारी है.

किरोड़ी लाल मीणा ने उदयपुर में मारा छापा, नकली खाद-बीज बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई

Kirori Lal Meena Raid in Udaipur: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा फिर एक्शन में हैं. उन्होंने उदयपुर के उमरडा स्थित पटेल फास्फोस कंपनी पर छापा मारा. मिलावटी खाद्य और नकली बीज के खिलाफ कृषि मंत्री का अभियान जारी है. इसी के तहत वह उदयपुर में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. 

"ये लोग ऑर्गेनिक खाद में मिलावट करते हैं"

मंत्री किरोड़ी ला ने बताया कि मई में सैंपल लिए गए थे, जो मानकों पर खरे नहीं उतरे. इनके 8 सैंपल फेल हुए हैं.  ये लोग ऑर्गेनिक खाद में मिलावट कर बेचते हैं. बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा अलग-अलग जिलों में नकली खाद और बीज बनाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं. 

मंत्री बोले- अपनी क्वालिटी सुधारें

उन्होंने कहा कि पहले भी शिकायत मिली थी. केंद्र की टीम भी यहां आकर गई थी. 6 महीने की सब्सिडी इनकी सस्पेंड कर दी थी. फिर भी ऐसे लोग सुधर नहीं रहे हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा, "सभी फर्मों को देखेंगे और सभी को कहेंगे कि अपनी क्वालिटी सुधारें. किसानों को बर्बाद मत करो. इनको 328 रुपए की सब्सिडी भारत सरकार देती है. ये सब्सिडी खा जाते हैं और घटिया माल बनाकर किसान को लूट रहे हैं."

यह भी पढ़ेंः राकेश बिश्नोई की मौत का मामला, बेनीवाल का ऐलान- शुक्रवार को CM आवास की तरफ करेंगे कूच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close