Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में 21 से 24 नवंबर तक जगमंदिर आइलैंड पैलेस में चल रही भव्य शाही शादी में भारतीय सांस्कृतिक परंपरा का एक अनूठा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अरबपति बिजनेसमैन रामा रुडिसा मंटेना की बेटी और वामसी गादिराजू के विवाह समारोह में आकर्षण का केंद्र बना है आमेर के हाथी गांव से विशेष रूप से बुलाया गया हाथी, जिसका नाम 'बाबू' है. इस रॉयल वेडिंग में भारतीय और विदेशी मेहमानों का जमावड़ा लगा है, और हाथी 'बाबू' पार्टी के दिग्गजों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.
शाही बारात के लिए 'बाबू' को विशेष बुलावा
हाथी के मालिक बब्लू खान ने बताया कि 'बाबू' को विशेष रूप से इस शादी के लिए जयपुर से उदयपुर लाया गया है. उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए एक अनोखा अनुभव है और हमें खुशी है कि बाबू इस खास दिन का हिस्सा बनेगा. हमारी पारंपरिक परंपराओं में हाथियों की विशेष भूमिका रही है, और यह हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने में मदद करता है.' हाथी मालिक विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े जीव हाथी 'बाबू' को ट्रक में आमेर के हाथी गांव से उदयपुर लाया गया है.
रंगोली और चांदी के आभूषणों से शाही श्रृंगार
हाथी 'बाबू' को शाही बारात के लिए खास अंदाज़ में सजाया गया है. 'बाबू' को प्राकृतिक चॉक पाउडर और रंग-बिरंगे रंगों से फूल-पत्ती के डिज़ाइनों से सजाया गया है. बारात के लिए हाथी को शाही अंदाज़ देने के लिए लाल रंग के कपड़े के झूल, रुमाल और कंठा पहनाए गए हैं. दूल्हा जिस पर बैठकर बारात जाएगा, उसके लिए मेटल का हौदा लगाया गया है. 'बाबू' के अधिकांश आभूषण सिल्वर पॉलिश के होंगे. सबसे खास बात यह है कि हाथी के सिर पर 'श्री' का आभूषण लगाया जाएगा, जो उसकी सुंदरता और शुभता को बढ़ाएगा.
मालिक बब्लू खान के अनुसार, प्राकृतिक रंग से बनी रंगोली और खास गहराई के साथ सजाया गया हाथी, सिर्फ एक त्योहार का हिस्सा नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस भव्य समारोह में कई बॉलीवुड सितारों और विदेशी मेहमानों के आने की भी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:- रणवीर सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को सिखाया बॉलीवुड डांस, उदयपुर की शाही शादी में 'झुमका' पर लगाए ठुमके
LIVE TV देखें