
Gajendra Singh Shekhawat Jaisalmer Meeting: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जैसलमेर के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस बैठक में जिला प्रशासन की कार्यशैली से केंद्रीय मंत्री खासे नाराज दिखे. बैठक में उन्होंने साफ तौर पर पूछा, हमारे SHO क्या गुंडागर्दी करेंगे? SP से पूछा- जिले में क्या हो रहा है? दरअसल शनिवार को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सांकड़ा पंचायत समिति की बैठक में अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं और कार्यों की विस्तृत समीक्षा की.
इस दौरान पीने के पानी का खेती में उपयोग पर उन्होंने नाराजगी जताई और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री ने मीटिंग में कहा- पीने के पानी से कहीं कोई खेती कर रहा है तो पीएचईडी, कलेक्टर और एसपी, तीनों जिम्मेदार होंगे.
"पीने के पानी से सिंचाई हुई तो PHED, DM और SP तीनों होंगे जिम्मेदार"
नाराजगी जताते हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा, "पीएचईडी के इंजीनियरों को लोग पीटते और धक्के मारते हैं. पुलिस का शून्य सहयोग नहीं मिलता है." उन्होंने कलेक्टर को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. शेखावत ने कहा कि यदि पीने के पानी से कहीं कोई खेती कर रहा है तो पीएचईडी, कलेक्टर और एसपी, तीनों जिम्मेदार होंगे. मैं राज्य सरकार को लिखूंगा कि इनकी अकर्मण्यता के कारण यह स्थिति है.
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, एसपी से पूछा- जिले में क्या हो रहा है
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए शेखावत ने कहा कि हमारे एसएचओ क्या गुंडागर्दी करेंगे? उन्होंने एसपी से पूछा कि जिले में क्या हो रहा है? जब एसपी ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं आया तो शेखावत ने कहा कि ये एसपी और उसके ऑफिस के बीच संवाद में लापरवाही का मामला है. इसे चेक किया जाए. ऐसे नहीं चलेगा.
लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगीः मंत्री
उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार है, जो प्रदेश के सर्वांगीण विकास को लेकर संकल्पित है. इसलिए केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में ढिलाई और लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पोकरण रामदेवरा प्रवास पर सांकड़ा पंचायत समिति की बैठक में अधिकारियों के साथ योजनाओं और कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 7, 2024
विशेषकर बिजली, पानी- जल जीवन मिशन, वन विभाग के कार्यों को परखा। स्पष्ट है कि किसी सूरत में कोताही बर्दाश्त नहीं की… pic.twitter.com/wsLcXEuWvL
जनता जनार्दन की सेवा ही हमारा दायित्वः मंत्री
बैठक में केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जनता जनार्दन की सेवा ही हमारा दायित्व है. बैठक में जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित विविध विभागों के अधिकारी, पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, ज़िला प्रमुख प्रताप सिंह सांकड़ा प्रधान भगवत सिंह, पूर्व विधायक शैतान सिंह, पूर्व विधायक सांग सिंह, पालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, पूर्व ज़िला प्रमुख सुनीता कंवर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें - सगाई के बाद पता चला फोर्थ स्टेज का कैंसर, इलाज के लिए मुंबई जा रहे CRPF जवान की मौत, पसरा मातम