विज्ञापन

जयपुर आएंगे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, सुरक्षा का जायजा लेने आमेर फोर्ट पहुंचे US अफसर

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के दौरे को देखते हुए अमेरिकी दूतावास के अधिकारी आमेर फोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे. सुरक्षा एजेंसियां भी सभी पहलुओं की बारीकी से नजर रख रही हैं. 

जयपुर आएंगे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, सुरक्षा का जायजा लेने आमेर फोर्ट पहुंचे US अफसर
सुरक्षा का जायजा लेने आमेर फोर्ट पहुंचे US अफसर

US Vice President Jaipur Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 22 से 23 अप्रैल को जयपुर आ सकते हैं. जेडी वेंस का जंतर मंतर, आमेर फोर्ट सहित अन्य पर्यटन स्थल का दौरा प्रस्तावित है. इसको लेकर स्थानीय स्तर से लेकर अमेरिकी दूतावास के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. बुधवार को अमेरिकी दूतावास व पुलिस अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के प्रस्तावित दौरे को लेकर आमेर फोर्ट का सुरक्षा जायजा लिया. अधिकारियों ने आमेर फोर्ट व आसपास इलाकों का बड़ी ही बारीकी के साथ निरीक्षण किया है. 

आम पर्यटक बन पहुंचे अधिकारी

जेडी वेंस के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन के बीच हलचल तेज हो गई है. दौरे से पहले अमेरिकी दूतावास के अधिकारी लगातार आमेर फोर्ट का निरीक्षण कर रहे हैं. ये अधिकारी आम पर्यटक बनकर टिकट खरीद कर किले में प्रवेश कर रहे हैं और अंदर सुरक्षा व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से जायजा ले रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

आमेर में सतर्कता बढ़ाई गई

इसके अलावा आमेर महल प्रबंधन की ओर से भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. महल परिसर में साफ-सफाई, सुरक्षा इंतजाम और आगंतुकों की आवाजाही को व्यवस्थित करने को लेकर तैयारियां चल रही हैं. सुरक्षा एजेंसियां भी सभी पहलुओं की बारीकी से नजर रख रही हैं. 

यह भी पढे़ं- 

जयपुर में देशी-विदेशी पर्यटकों की जेब होगी ढीली, इस नए आदेश के बाद टूरिस्ट की परेशानी बढ़नी तय

Elephant Ride in Amer Fort Price: आमेर किले में सस्ती हुई हाथी की सवारी, 1000 रुपये तक घट गए दाम; पर्यटकों में खुशी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close