
Bikaner to Delhi Vande Bharat: राजस्थान को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी. इस वंदे भारत का संचालन बीकानेर में होगा. इसके आने से दिल्ली तक का सफर काफी आसान हो जाएगा. बीकानेर-दिल्ली के सफर में करीब 1.30 घंटे के समय की बचत होगी. फिलहाल बीकानेर (Bikaner) से दिल्ली जाने में पौने आठ घंटे का समय लगता है. वंदे भारत के बाद यात्री 6 घंटे और 20 मिनट में ही दिल्ली पहुंच जाएंगे. बीकानेर स्टेशन पर प्रारंभिक मेंटिनेंस की सुविधा मिलते ही वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी.
हाल ही में रेलवे बोर्ड की ओर से इसका अस्थायी टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. अस्थायी टाइम टेबल के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन बीकानेर से सुबह 5:55 बजे रवाना होगा, जो दिल्ली दोपहर 12:15 बजे तक पहुंचेगी. दिल्ली (Delhi) से बीकानेर के लिए यह ट्रेन शाम 4:30 बजे रवाना होगी और रात 10:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
पिछले साल राजस्थान को मिली पहली वंदे भारत
राजस्थान की सबसे पहली वंदे भारत ट्रेन पिछले साल अप्रैल में शुरू हुई थी. यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली के बीच चलती है. एक साल बाद इस ट्रेन का रूट बढ़ा कर चंडीगढ़ तक कर दिया गया.
अजमेर से चलने वाली यह ट्रेन जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली और अंबाला के बाद चंडीगढ़ तक जाती है. इसके अलावा जोधपुर से अहमदाबाद (गुजरात), जयपुर से उदयपुर और उदयपुर से कोटा होते हुए आगरा तक भी ट्रेन चलाई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः 4 थानों की फोर्स के प्रोटेक्शन में दलित दूल्हे की निकली बारात, घोड़ी पर नहीं बैठने की दी थी धमकी