
Vasundhra Raje News: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा है कि मोटापा दुनिया भर में महामारी का रूप लेता जा रहा है. इसलिए इसे रोकने का प्रयास सिर्फ राजनेताओं को ही नहीं सबको करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई लोग बाहर से पतले दिखते हैं लेकिन उनमें अंदरूनी चर्बी है जो सबसे ज़्यादा खतरनाक है. वसुंधरा राजे ने कहा मैं अपना वजन हरगिज़ नहीं बढ़ने देती. इसके लिए नियमित व्यायाम, कीटो, एटकिंस, डैश इंटरमिटेंट फास्टिंग, जूस क्लेंज़ जैसी विधियां अपनाती हूं.
'द वेट लॉस रिवोल्यूशन' किताब का विमोचन
राजे डॉ.अम्बरीश मित्तल की पुस्तक 'द वेट लॉस रिवोल्यूशन' का विमोचन कर रही थी.होटल आईटीसी राजपूताना में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि दुनिया में 1 अरब से अधिक लोग मोटापे से ग्रस्त हैं. 1975 के बाद यह आँकड़ा तीन गुना बढ़ा है.40 % भारतीय वयस्क मोटापे के शिकार हैं.
भारत के लगभग 15% बच्चे अधिक वज़न वाले हैं
शोध बताते हैं कि लगभग 80% लोग वज़न घटाते हैं, लेकिन लापरवाही के कारण उनका वजन फिर बढ़ जाता है.वज़न घटाना मंज़िल नहीं,स्वस्थ,ऊर्जावान जीवन की शुरुआत है. भारत के लगभग 15% बच्चे अधिक वज़न वाले हैं. इसलिए स्कूलों में बच्चों को ख़ान-पान की शिक्षा देना आवश्यक है.जैसा जापान में होता है.मोटापा कैंसर का जनक है.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ से मिलने सेंट्रल जेल जयपुर पहुंचे, पुलिस ने रोका
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.