मंगलवार को आज देश में विजयदशमी की धूम है. जगह-जगह रावण के पुतले जलाए जा रहे हैं. दशहरे के मेले में लोगों की भीड़ लगी है. लोग बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व का जश्न परिवार के साथ मना रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोग शुभ संदेश पोस्ट करके एक दूसरे को विजयदशमी की बधाई दे रहे हैं. लेकिन राजस्तान चुनाव के बीच बीजेपी ने विजयादशमी पर लोगों को अलग तरीके से बधाई दी है, सोशल मीडिया एक्स पर लगातार कई पोस्ट करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है.
जनमत के वार से जलेगा कांग्रेस का कुशासन।#रावण_जलाओ_कॉंग्रेस_भगाओ pic.twitter.com/vaU9gkpSF0
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) October 24, 2023
बीजेपी राजस्थान ने अपने हैंडल से एक तीस सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सीएम गहलोत को दशानन रावण के अवतार में दिखाया गया है. एक्स पर किए गए बीजेपी के पोस्ट में श्रीराम द्वारा रावण रूपी कांग्रेस का वध करते हुए दिखाया गया है. दसो मुख को क्रमश: हत्या, दंगा, जंगलराज, अपराध, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार, बलात्कार, बेरोजगारी, जातिवाद, लूट के रूप में दिखाया गया है जिसको बारी-बारी से श्रीराम द्वारा तीर से मारा जा रहा है.
दूसरे पोस्ट में बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट किया
सत्यमेव जयते! असत्य और अत्याचार हारेगा धनुष बाण से नहीं, जनमत के वार से।
पोस्टर में बीजेपी ने सीएम का प्रतिकात्मक रावण बनाया है जिसमें दस अलग-अलग मुद्दों पर मुख बनाया है जिसमें महिला उत्पीड़न, गरीबी, अशिक्षा, महंगाई, पेपरलीक, तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार आदि को सामने खड़ी जनता से खात्मा करते हुए दिखाया है. जिसमें राजस्थान की जनता कहती हुई दिख रही है कि इस बार कांग्रेसी रूपी रावण का हम करेंगे खात्मा.
कुशासन के 10 चेहरे
सत्यमेव जयते!
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) October 24, 2023
असत्य और अत्याचार हारेगा धनुष बाण से नहीं, जनमत के वार से। pic.twitter.com/Z9orzI9mRk
बीजेपी ने हैंडल से पोस्ट किया है 'जनता है तैयार, खत्म होगा कांग्रेस का अत्याचार'
इस पोस्टर में दस अलग-अलग मंत्री नेताओं के साथ दस मुख का रावण है. बीच में सीएम गहलोत हैं, जबकि इस पोस्टर में सचिन पायलट का चेहरा नहीं है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा 'कम से कम पायलट को तो भ्रष्टाचारी नहीं माना.'
यह भी पढ़ें- यहां होती है 'साइलेंट' रामलीला, दशहरे पर नहीं जलाया जाता रावण, दंगल पर अभिनय करते हैं कलाकार