
Dholpur News: धौलपुर के मनिया थाना क्षेत्र के बिपरपुर गांव स्थित बिजली घर पर सोमवार को मीटर बदलने से नाराज ग्रामीणों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया. ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक कर्मचारी की नाजुक हालत होने की वजह से हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
डिस्कॉम के सहायक अभियंता अकरम खान ने बताया कि विपरपुर फीडर से जुड़ने वाले इलाके में मीटर बदलने का काम किया जा रहा है. निगम के कर्मचारी सोमवार को इलाके में मीटर बदल रहे थे. मीटर बदलने से नाराज होकर दो युवक फीडर पर पहुंच गए थे. जिन्होंने निगम के कर्मचारियों से गाली गलौज किया.
एक दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर बिजली घर पहुंचे
इस घटना के आधे घंटे बाद एक दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर बिजली घर पहुंचे और कर्मचारियों पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले में बिजलीकर्मी उदयभान और पवन त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक अन्य कर्मचारी गीतम किसी तरह मौके से भाग निकले और अपनी जान बचाई.
पुलिस ने बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी
घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. एक कर्मचारी की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी हैं और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.इस हमले के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.
यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, 6 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस