Weather Alert Today: राजस्थान में आज दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव है. चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन मौसम के बदले मिजाज से राजस्थान के कई इलाके पानी-पानी हो गए हैं. मौसम विभाग द्वारा किए गए पूर्वानुमान के अनुरूप अलसुबह तेज हवा और बूंदाबांदी हो रही है, जिससे मतदान से पूर्व लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) April 25, 2024
रिपोर्ट के मुताबिक सीकर में अलसुबह बूंदाबांदी के साथ शुरू हुईं, जहां बादलों की तेज गड़गड़ाट के साथ सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिले में तेज हवा के साथ हो रही बारिश से आमजन को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन बारिश सुबह के मतदान में थोड़ी सुस्ती जरुर ला सकती है.
गौरलतब है आज राजस्थान में कुल 13 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा. दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण मतदान के लिए आज राजस्थान में करीब 82, 487 जवानों को तैनात किया गया है. इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ था, जिसमें 12 लोकसभा सीटों पर भावी सांसदों का भविष्य ईवीएम में बंद हो गया है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग आज, राहुल गांधी, ओम बिरला समेत 1200 प्रत्याशी मैदान में