
राजस्थान में कोचिंग सिटी के नाम से मशहूर कोटा दशहरे के त्योहार के लिए भी अपनी विशेष पहचान रखता है. कोटा में आज 22 सितंबर से 132वां राष्ट्रीय दशहरा मेला शुरू हो रहा है. इसमें नामी रामलीला मंडली श्री राघवेंद्र कला संस्थान की ओर से रामलीला का मंचन होगा. साथ ही कोटा में दशहरा पर इस बार 215 फीट के रावण के पुतले की भी चर्चा हो रही है जो अब तक का सबसे ऊंचा रावण है. इसके अलावा कोटा नवरात्र के अवसर पर गरबा आयोजन के लिए भी मशहूर है. इस बार भी कोटा में सैकड़ों जगहों पर गरबा का आयोजन हो रहा है. लेकिन इसी बीच गरबा को लेकर हिंदू संगठनों ने चेतावनी जारी की है जिसकी भी काफी चर्चा हो रही है.
कोटा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शहर में एक दर्जन से ज़्यादा स्थानों पर गरबा आयोजनों को लेकर चेतावनी भरे होर्डिंग लगाए हैं. कोटा में कुन्हाड़ी, नयापुरा सर्कल, जेडीबी से बड़ तिराहा रोड, झालावाड़ रोड, इंडस्ट्रियल एरिया, डीसीएम रोड, सीएडी सर्कल जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर होर्डिंग लगाए गए हैं.
इन होर्डिंग में चेतावनी देते हुए लिखा है कि माताजी के कार्यक्रम में फिल्मी और अश्लील गानों का विरोध होगा. साथ ही गरबा पंडालों में गैर-हिंदू लोगों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. वीएचपी बजरंग दल ने गरबा आयोजन समितियों के साथ बैठक कर उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

बजरंग दल के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं
Photo Credit: NDTV
आधार कार्ड जांच और तिलक के बाद ही मिलेगा प्रवेश
विहिप के महानगर अध्यक्ष श्रीनाथ मित्तल ने कहा कि शहर में लव जिहाद की घटनाओं को देखते हुए इसे ज़रूरी समझा गया है. मित्तल ने कहा,"गरबा आयोजन में लव जिहाद की नीयत से गैर हिंदू व्यक्ति प्रवेश करता है तो उसको प्रवेश बिल्कुल नहीं दिया जाए. इसके लिए कार्यकर्ता पंडाल में प्रवेश द्वार पर ही आधार कार्ड देख कर, तिलक लगा कर और पुख्ता जानकारी लेने के बाद ही पंडाल में प्रवेश दें."
महिलाओं से अनुरोध
विहिप बजरंग दल ने आयोजकों से कहा कि वे महिलाओं को भी सलाह दी गई है कि वे गैर-हिंदू लोगों से बचकर रहें. विहिप के महानगर मंत्री आशीष शर्मा ने कहा,"माताओं और बहनों से आग्रह करें कि ऐसे विधर्मियों से दूर रहें जो अपना नाम बदल कर आप को लव जिहाद का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. "
विहिप ने साथ ही आयोजकों से कहा है कि वे गरबा में आने वाली सभी माता और बहनों से कहें कि वे हिंदू संस्कृति के अनुरूप ही वेशभूषा में भाग लें. संगठन के कोटा महानगर के प्रचार मंत्री रामबाबू मालव ने बताया कि उनके कार्यकर्ता गरबा पंडाल के बाहर पहरेदारी भी करेंगे. साथ ही, गोमूत्र का भी छिड़काव किया जाएगा.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.