Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है. 23 दिसंबर से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ ने प्रदेश के तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की है. जिसके चलते लोगों को ठंड के साथ-साथ बारिश का भी सामना करना पड़ रहा है. यह महीना जहां किसानों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है, वहीं दूसरी ओर आम आदमी के लिए अपने रोजमर्रा के काम करना भी मुश्किल हो रहा है. ठंड इतनी है कि वह रजाई के साथ-साथ अलाव जलाने को मजबूर है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 23, 2024
पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाया रहा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार अगर पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई और कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी देखने को मिला. सोमवार शाम तक गंगानगर, चूरू, बीकानेर, अनूपगढ़, तारानगर, पिलानी और झुंझुनूं समेत कई जगहों पर 1 मिलीमीटर से लेकर 10 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश चूरू के तारानगर/रेणी में 10.0 मिमी दर्ज की गई. इस दौरान अलवर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस और जालौर में सबसे ज्यादा तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा ताजा मौसम अपडेट के अनुसार मंगलवार 24 दिसंबर को पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के आसमान में बादल छाए रहेंगे. घना कोहरा छाया रहेगा. जिससे विजिबिलिटी काफी कम रहेगी. मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन 14 जिलों हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, नागौर में 26 दिसंबर को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.
आगामी 24 घंटों में राज्य में कहीं कहीं हल्के से मध्यम वर्षा होने की प्रबल संभावना |अपडेट :23 दिसम्बरhttps://t.co/HUdSD4ZA4o
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 23, 2024
25 से होगी प्रदेश में मावठ की शुरुआत
वहीं आगामी दिनों को लेकर जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट में बताया है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. जिसका असर 25-28 दिसंबर तक रहने की संभावना है. इस दौरान कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिसे मावठ का रूप माना जा रहा है. इसके कारण एक-दो दिन तक न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट और शेखावाटी अंचल में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है.