विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2024

पैंथर सामने आ जाए तो क्या करें, क्यों पकड़ा नहीं जा रहा उदयपुर का आदमखोर?

Panther: उदयपुर के गोगुंदा इलाके के गांवों में एक आदमखोर पैंथर की अब भी तलाश हो रही है जो तीन लोगों और एक गाय और बैल की जान ले चुका है.

Udaipur Panther: राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा (Gogunda) तहसील के इलाके में आदमखोर पैंथर की तलाश जारी है. पिछले छह दिनों से इस इलाके में पैंथर को लेकर दहशत है. यहां के छाली ग्राम पंचायत में दो दिन के अंदर इस पैंथर ने तीन लोगों को मार डाला था. पिछले सप्ताह गुरुवार (19 सितंबर) की सुबह उंडीथल गांव की 16 साल की एक छात्रा का शव जंगलों में मिला. इसी दिन शाम को बेवड़िया गांव में 45 साल के एक व्यक्ति को पैंथर ने मार डाला. इसके अगले दिन शुक्रवार (20 सितंबर) को पैंथर ने छाली गांव में 50 साल की एक महिला को शिकार बनाया. इसके बाद रविवार 22 सितंबर को पैंथर ने एक बैल और एक गाय को मार डाला.

पैंथर की तलाश के लिए वन विभाग, सेना और प्रशासन का साझा अभियान चलाया जा रहा है. पिछले छह दिनों से विशेष टीम जंगल के अलग-अलग हिस्सों में पैंथर को खोज रही है. तलाशी के लिए ड्रोन से भी मदद ली जा रही है. उसे पकड़ने के लिए 7 पिंजड़े लगाए गए हैं. रविवार को पैंथर की लोकेशन मिल गई थी. मगर वह अब भी पकड़ से बाहर है.

Latest and Breaking News on NDTV

पैंथर को पकड़ना बड़ी चुनौती

तलाशी अभियान में शामिल उदयपुर के एसडीएम नरेश सोनी ने बताया कि जंगल घना होने की वजह से लेपर्ड को पकड़ने में मुश्किल हो रही है क्योंकि लेपर्ड एक-दो फीट की जगह में भी छिप सकता है. उन्होंने कहा, “बारिश में जंगल और घना हो जाता है. फिर लेपर्ड जंगल में ही रहनेवाला जानवरा है, तो उसे पता है कि कहां छिपना है.” उन्होंने कहा कि यह भी हो सकता है कि लेपर्ड जंगल में और अंदर तक चला जाए.

Latest and Breaking News on NDTV

गांव में दहशत और प्रशासन की सलाह

ऐसी स्थिति में गांव के लोगों में बहुत दहशत है. प्रशासन ने गांव के लोगों को सलाह दी है कि जब तक लेपर्ड को पकड़ नहीं लिया जाता तब तक उन्हें बाहर निकलने से बचना चाहिए.

एसडीएम नरेश सोनी ने कहा, “आवश्यक काम हो तभी बाहर निकलें और अकेले नहीं निकलें, समूह में निकलें. हाथ में लाठी भी रखनी चाहिए. और अगर लेपर्ड सामने आ जाए, तो आपको अपने हाथ फैलाते हुए जोर-जोर से चीखना और चिल्लाना चाहिए, क्योंकि ऐसा होने पर लेपर्ड हमला नहीं करेगा.”

ये भी पढ़ें-:

उदयपुर में 'आदमखोर' पैंथर का आतंक, एक दिन में दो की मौत; लोगों ने सड़कों को किया जाम

उदयपुर में 'आदमखोर' तेंदुए को पकड़ने पहुंची आर्मी, 2 दिन में 3 लोगों की जा चुकी है जान

Video: Udaipur में अभी भी जारी है आदमखोर Panther की तलाश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close