![दिल्ली में बीजेपी की जीत से क्या बदल जाएगा, 10 प्वाइंट में जानें दिल्ली में बीजेपी की जीत से क्या बदल जाएगा, 10 प्वाइंट में जानें](https://c.ndtvimg.com/2025-02/idq2cs8_delhi-election_625x300_08_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में बीजेपी ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने दिल्ली में 27 साल बाद वापसी की है. जबकि केजरीवाल के 10 साल की सत्ता को ध्वस्त कर दिया है. बीजेपी ने साल 1993 में आखिरी बार चुनाव जीता था. यानी 21वीं सदी में बीजेपी ने दिल्ली में पहली बार जीत हासिल की है. बता दें, दिल्ली में 1993 में ही पहली बार आम चुनाव हुआ था जिसमें बीजेपी को जीत हासिल हुई. लेकिन 5 साल के कार्यकाल में पार्टी ने तीन सीएम बनाए थे. जिसमें पहले मदन लाल खुराना फिर साहिब सिंह वर्मा और आखिर में सुषमा स्वराज सीएम बनीं थीं. इसके बाद 1998 से 2013 तक 15 सालों तक कांग्रेस की शीला दीक्षित ने राज किया जबकि 2015 से 2025 तक आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज रही.
अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. हालांकि बीजेपी मुख्यमंत्री पद किसे सौंपेगी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ. लेकिन कुछ नाम चर्चाओं में आ गए हैं. वहीं दिल्ली में बीजेपी की सत्ता आने के बाद बड़ा बदलाव भी दिखने वाला है.
1. दिल्ली में बदल सकता है मुफ्त बिजली का नियम
दिल्ली में आम आदमी पार्टी मुफ्त बिजली को लागू किया था. जिसका बीजेपी लगातार विरोध कर रही थी. ऐसे में अब सत्ता में आने के बाद बीजेपी निश्चित रूप से इस नियम में बदलाव होना तय माना जा रहा है.
2. मुफ्त पानी के नियम में भी बदलाव हो सकता है
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में पानी पर किसी तरह का शुल्क नहीं ले रही थी. लेकिन बीजेपी इस नियम में भी बदलाव कर सकती है. बीजेपी ने चुनाव में भी मुफ्त और गंदे पानी का मुद्दा उठाया था.
3. बंद हो सकता है मोहल्ला क्लिनिक
दिल्ली में आप सरकार ने सत्ता में आते ही मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत की थी. इससे लोगों को अपने-अपने घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए क्लिनिक खुलवाया था. लेकिन अब बीजेपी इसके नियमों में बदलाव कर सकती है या फिर इसे दूसरे योजनाओं के साथ जोड़कर नई योजना जारी कर सकती है.
4. बदलेगा शिक्षा की व्यवस्था
दिल्ली में केजरीवाल की शिक्षा नीति को अपना मुद्दा बनाया था. लेकिन बीजेपी अब दिल्ली की शिक्षा नीति में भी बदलाव करेगी. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को 'केजी' से 'पीजी' तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 'डॉ. बीआर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना' के तहत 1 हजार रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड भी दी जाएगी.
5. पेंशन और सम्मान निधि
बीजेपी ने दिल्ली में घोषणा की थी कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों को 2500 रुपये पेंशन और महिलाओं को 2500 रुपये को सम्मान राशि देगी. ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को पैसा मिलेगा. विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये किए जाने का भी वादा किया है.
6. दिल्ली में 500 रुपये LPG गैस
दिल्ली के लोगों को अब 500 रुपये में LPG गैस का तोहफा मिल सकता है. बीजेपी ने घोषणा पत्र में 500 रुपये में LPG गैस की सुविधा देने की भी घोषणा की गई थी. ऐसे में राजस्थान के तर्ज पर दिल्ली में भी 500 रुपये गैस सुविधा दी जा सकती है.
7. ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड
बीजेपी ने ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड बनाने, 10 लाख का जीवन बीमा, 5 लाख का दुर्घटना बीमा एवं वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए स्कॉलरशिप का भी वादा किया था. अब इसे लागू करने के बाद ऑटो-टैक्सी चालकों को बड़ा फायदा मिलेगा.
8. दिल्ली मेट्रो में 4000 रुपये मुफ्त यात्रा
बीजेपी के घोषणापत्र में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना के तहत जरूरतमंद छात्रों को दिल्ली मेट्रो में सालाना 4,000 रुपये तक की मुफ्त यात्रा का भी वादा किया था. ऐसे में छात्रों के लिए दिल्ली मेट्रो में नया नियम लागू किया जा सकता है.
9. मजदूरों के लिए वेलफेयर बोर्ड
बीजेपी ने ‘गिग वर्कर्स' और मजदूरों के लिए कई नई योजनाओं और कल्याणकारी उपायों का वादा किया. साथ ही ‘गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड' बनाएगी और 10 लाख रुपये का बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना कवर देगी. इसके अलावा उनके बच्चों के लिए स्कॉलरशिप और 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव का वादा किया है.
10. 10 लाख मुफ्त इलाज की सुविधा
बीजेपी ने पहली कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना लागू करने की घोषणा की थी. इसके तहत 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. योजना के तहत सरकारी के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करवा सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः 'राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब अगली बारी बिहार की', भाजपा सांसद के बयान से गरमाई राजनीति