विज्ञापन
This Article is From May 14, 2025

Rajasthan: 2 साल में 541 लोगों की मौत, उदयपुर के हाईवे क्यों बन रहे हैं इन मौतों की वजह?

जानलेवा साबित हो रहे उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर छह ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं. इस रास्ते से जोधपुर और गुजरात के लिए भारी ट्रैफिक गुजरता है और पहाड़ी इलाका होने के कारण तीखे मोड़ और ढलानों पर हादसे होना आम बात हो गई है.

Rajasthan: 2 साल में 541 लोगों की मौत, उदयपुर के हाईवे क्यों बन रहे हैं इन मौतों की वजह?

Udaipur News: एक स्वस्थ व्यक्ति जब अचानक सड़क हादसे का शिकार हो जाता है, तो पूरा परिवार बिखर जाता है. ऐसा ही हाल पूरे देश में देखा जा रहा है और उदयपुर भी इससे अछूता नहीं है. अकेले एक साल में यहां 2,000 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 541 लोगों की जान चली गई. बुधवार को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह आकंड़े सामने आए हैं.  इनमें सबसे अधिक हादसे उदयपुर-पिंडवाड़ा और उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर हुए हैं. खासतौर से उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे तो वाहन चालकों के लिए काल बन चुका है.

सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हाल ही में उदयपुर में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए. इसमें ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, सड़क सुरक्षा मानकों के पालन, जागरूकता अभियान और गुड सेमेरिटियन नीति को बढ़ावा देने जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई.

उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर छह 'ब्लैक स्पॉट्स'

जानलेवा साबित हो रहे उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर छह ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं. इस रास्ते से जोधपुर और गुजरात के लिए भारी ट्रैफिक गुजरता है और पहाड़ी इलाका होने के कारण तीखे मोड़ और ढलानों पर हादसे होना आम बात हो गई है.

उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे भी अत्यधिक ट्रैफिक दबाव वाला क्षेत्र है, जहां मुंबई और दक्षिण भारत की ओर जाने वाले वाहन चलते हैं. यहां भी पांच ब्लैक स्पॉट्स पर तेज रफ्तार कई जिंदगियों को निगल चुकी है.

ब्लैक स्पॉट्स के सुधार के लिए 100 करोड़ की राशि 

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही जनहानि को रोकने के लिए प्रयास जारी हैं. उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत कर उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे के छह ब्लैक स्पॉट्स के सुधार के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाई है. साथ ही, उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे के ब्लैक स्पॉट्स पर भी जल्द बजट स्वीकृत करवाने की बात कही.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत कर उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे के छह ब्लैक स्पॉट्स के सुधार के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाई है

मन्नालाल रावत

संसद, उदयपुर

अवैध कट्स भी हैं बड़ी वजहें 

उदयपुर एसपी योगेश गोयल के मुताबिक, पिंडवाड़ा हाइवे पर ढलान और ओवरलोडिंग के कारण हादसों की संख्या अधिक है. इस पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, आधार फाउंडेशन के सदस्य नारायण चौधरी ने बताया कि अवैध कट्स और हाइवे पर गांवों से निकलने वाले लोगों की वजह से भी हादसे होते हैं. हालांकि स्वयंसेवी संस्थाएं सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चला रही हैं, लेकिन वास्तविक सुधार अब भी बाकी है.

यह भी पढ़ें - 'बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए', BJP नेता के कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के पायलट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close